आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान।
Aadhaar Card Latest News: सभी भारतीय के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र है। इसका उपयोग सभी सरकारी से निजी कार्यों के लिए किया जाता है। यहां तक कि इसके बिना बैंक खाता खुलवाना भी मुमकिन नहीं है। इसके अतिरिक्त कई तरह के ऑनलाइन कामों के लिए आधार का उपयोग किया ही जाता है। मगर, आपका ये पहचान कहीं खो जाए या किसी कारणवश खराब हो जाए तो?
इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपके इस समस्या का समाधान बताएंगे। आप यह भी जान पाएंगे कि किस तरह से घर बैठे अपने फोन से नया आधार कार्ड पा सकते हैं।
आधार कार्ड कहीं खो गया और आपको उसका नंबर याद नहीं है, तब भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस समस्या का भी हल दे दिया है। उसका उपयोग करके आप घर बैठे नया आधार कार्ड पा सकते हैं। UIDAI ने आधारधारकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से आपकी समस्या का समाधान किया है। इसके लिए आपको अपने आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत पड़ सकती है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नया PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
PVC आधार क्रेडिट कार्ड एक डेबिट कार्ड की तरह दिखने वाला प्लास्टिक आधार कार्ड है। यह पारंपरिक कागज वाले आधार कार्ड से अधिक मजबूत, सुरक्षित और टिकाऊ होता है। इसे UIDAI के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। यह पहचान और पते के सबूत के तौर पर मान्य है। इसे ATM कार्ड की तरह पर्स में रखना भी आसान है। वहीं, e-Aadhaar आधार कार्ड का डिजिटल फॉर्म है। दिलचस्प बात है कि यह पूरी तरह से वैध है। हर जगह फिजिकल आधार की तरह मान्य है। आपको तुरंत आधार की जरूरत है तो e-Aadhar सबसे आसान उपाय है। इसे आप UIDAI के वेबसाइट या mAadhar ऐप के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।
UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाएं। यहां e-Aadhaar आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां अपना आधार नंबर डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा।
OTP से अपना वेरीफिकेशन कर लें।
पासवर्ड प्रोटेक्टेड e-Aadhaar PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।
इसे मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लें।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड, जानिए आसान तरीका
Google Play Store या फिर Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड कर लें।
इसके बाद इस ऐप में लॉग इन करें।
e-Aadhaar डाउनलोड कर लें।
जरूरत पड़ने पर इसका तुरंत इस्तेमाल करें।