किसानों की मौज, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Haryana Government Relief Fund For Farmers: हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये खाते में आने के बाद अब प्रदेश के 53,821 किसानों को फिर से पैसा मिलने जा रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ी राहत देते हुए 116 करोड़ 15 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी है। यह पैसा फसल नुकसान की भरपाई के लिए दिया जा रहा है। अगस्त से सितंबर तक हरियाणा में हुई भारी बारिश के चलते फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसी के चलते मुआवजा राशि जारी की गई है।
किसानों के लिए मुआवजे की राशि जारी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि बाजरे की फसल के लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपये, कपास के लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपये, धान के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपये और गवार के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि शामिल है।
सरकार के मुताबिक राशि को जारी कर दिया गया है और किसानों के खाते में तत्काल प्रभाव से पैसा भेजा जा रहा है। एक हफ्ते के भीतर सभी लाभार्थी किसानों के खाते में पैसा चला जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि पिछले अगस्त-सितंबर में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल को 15 सितंबर तक खुला रखा गया था।
LIVE: खरीफ़-फसल खराबे का मुआवज़ा वितरण (चंडीगढ़) https://t.co/teQoomOkfK — Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 10, 2025
प्रशासन के मुताबिक, जिन किसानों की फसल का नुकसान 50 से 75 फीसदी तक हुआ है, उन्हें सरकार की ओर से 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक का मुआवजा मिलता है। इसके अलावा जिन किसानों की फसल को 75 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें 15000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा दिया जा रहा है। मान लीजिए आपने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 3 हेक्टेयर फसल खराबे के लिए आवेदन किया है और आपका नुकसान 75 फीसदी से ज्यादा हुआ है तो खाते में 45000 रुपये आएंगे।
हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया था कि फसल नुकसान के मुआवजे के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जिन किसानों ने तय समयसीमा में पोर्टल पर कागज जमा नहीं कराए हैं, उनके खाते में पैसा नहीं आएगा। खरीफ सीजन-2025 की फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 5 लाख 29 हजार 199 किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का रजिस्ट्रेशन करवाया था। वेरिफिकेशन के बाद 53 हजार 821 किसानों का 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि क्षेत्र क्षतिग्रस्त पाया गया।
ये भी पढ़ें: सरकार ने बनाया दबाव, तो हरकत में आई इंडिगो; अब यात्रियों को देगी 10,000 रुपये का मुआवजा
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप किसान कॉल सेंटर पर 1800-180-2117 या 1800-180-2060 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा क्षतिपूर्ति पोर्टल या मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर लॉगिन करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।