बैंक। इमेज-एआई
Bank Holiday 3 December: महीने की शुरुआत के साथ बैंकिंग कामकाज को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 12 बैंक हॉलिडे हैं। इनमें से कई छुट्टियां केवल क्षेत्रीय त्योहारों और स्थानीय आयोजनों के कारण हैं। ऐसे में खाताधारकों के लिए जरूरी है कि वे बैंक जाने से पहले छुट्टी की तारीखों पर नजर जरूर डाल लें।
आज तीन राज्यों-गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसका कारण इन राज्यों में अलग-अलग सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दिनों का मनाया जाना है।
गोवा में हर साल 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। वे ईसाई समुदाय के बेहद सम्मानित संत हैं, जिन्होंने लोगों की सेवा-शिक्षा और मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। इस दिन इस राज्य के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। धार्मिक समारोह, जुलूस और प्रार्थना सभाओं के कारण भीड़ बढ़ती है। इस कारण राज्य में बैंक अवकाश घोषित किया जाता है।
तीन दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्थापना दिवस मनाया जाता है। दोनों राज्यों में सरकारी दफ्तरों से स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहते हैं। यहां अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित की जाती है। इस वजह से बैंक शाखाओं में भी कामकाज नहीं होता।
यह भी पढ़ें: डिजिटल बैंकिंग का बदलेगा नियम, 1 जनवरी से लागू होंगे RBI के नए डायरेक्शन
दिसंबर में कई राज्यों में लगातार छुट्टियां हैं। ऐसे में खाताधारकों को सलाह है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम समय से पहले पूरा कर लें। डिजिटल बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेंगी, लेकिन शाखा में जाकर किए जाने वाले काम इन छुट्टियों से प्रभावित हो सकते हैं। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार इस महीने बैंकों में कुल 18 छटि्टयां हैं। इनमें राज्यों के स्थानीय आयोजन, राष्ट्रीय पर्व-त्योहार के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इन तिथियों में यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग आदि ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। एटीएम भी खुले रहेंगे, लेकिन छुट्टियों के कारण एटीएम में कैश खत्म होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में आप चेक से जुड़े काम या अन्य जरूरी काम ब्रांच जाकर वर्किंग डे में याद से निपटा लें।