आयुष्मान भारत कार्ड, (फाइल फोटो)
Ayushman Bharat Card: देश में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास अपना कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। भारत में सिर्फ एक तिहाई ऐसी अबादी है, जिसके पास स्वास्थ्य बीमा है। आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधा सबसे जरूरी है, क्यों अचानक जब कोई बीमार होता है, तो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है। अस्पताल में महंगी इलाज के लिए लोगों को घर, जमीन और ज्वेलरी तक बेचने के लिए मजबूत होना पड़ता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की है।
वर्तमान समय में आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा गवर्नमेंट हेल्थ प्रोग्राम है, जो 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करता है। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश में अब तक करीब 34.7 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत मार्च 2025 तक कुल 9.19 करोड़ लोग अपना इलाज करवा चुके हैं।
आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत चलाई जाती है। इसका उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों को महंगे इलाज से आर्थिक सुरक्षा देना है। यह योजना 2018 में शुरू हुई और आज देशभर में करोड़ों लोगों के लिए जीवनरक्षक ढाल साबित हो रही है।
योजना के तहत हर पात्र परिवार को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलता है, जिसमें बड़ी सर्जरी, जटिल इलाज, गंभीर बीमारियां, अस्पताल में भर्ती और पोस्ट-ऑपरेशन देखभाल तक शामिल है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में उपलब्ध है, इसलिए मरीज को अच्छी सुविधा पाने के लिए जेब नहीं देखनी पड़ती। देश भर के 29 हजार से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं।
इस योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जोड़ा गया है। आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी, अस्पताल वेरिफिकेशन, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग इन सबने पारदर्शिता और प्रक्रिया को तेज बनाया है।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर बदल दिया तत्काल टिकट बुकिंग का नियम, अब करना होगा ये काम
आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए दस्तावेज की बात करें तो आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम प्रूफ और श्रमिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट BoWC की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के जरिए आप अपने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।]
Ans: आयुष्मान भारत कार्ड सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत योग्य परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज मिलता है। यह सुविधा देशभर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।
Ans: यह कार्ड मुख्य रूप से गरीब, कमजोर और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण (SECC) 2011 में शामिल परिवारों को मिलता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कुछ पात्र श्रेणियों वाले परिवार भी इसमें शामिल होते हैं।
Ans: आधार कार्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर परिवार की पात्रता का प्रमाण (SECC डेटा में नाम)
Ans: बड़े ऑपरेशन हार्ट सर्जरी किडनी, लिवर संबंधित इलाज कैंसर उपचार दुर्घटना में लगी चोटें अस्पताल में भर्ती होने और डिस्चार्ज तक की कई सेवाएं कुल मिलाकर 1,700 से अधिक मेडिकल प्रक्रियाएं कवर होती हैं।
Ans: आप pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर या आयुष्मान भारत ऐप के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर व OTP डालकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अस्पताल में CSC केंद्र से भी इसे बनवाया जा सकता है।