स्कूबा डाइविंग (सौ.सोशल मीडिया)
Scuba Diving Places: भारत में एडवेंचर एक्टिविटी का चलन आजकल बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से पैराग्लाइडिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग तक को बढ़ावा मिल रहा है। इन खास एक्टिविटी के लिए आपको विदेश की यात्रा करने की भी जरूरत नहीं है। भारत में कुछ ऐसी शानदार जगहें मौजूद हैं यहां स्कूबा डाइविंग का मजा लिया जा सकता है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो स्कूबा डाइविंग बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में ऑफिस लाइफ से ब्रेक लेकर आप खुद के लिए समय निकाल सकते हैं और दोस्तों के साथ भारत की खूबसूरत जगहों पर पानी के अंदर तैरने का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत में स्कूबा डाइविंग का सही समय शरद ऋतु से लेकर सर्दियों तक माना जाता है। हालांकि कुछ जगहों पर दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच का महीना अच्छा माना जाता है। वहीं, अंडमान में स्कूबा डाइविंग किसी भी मौसम में की जा सकती है।
अंडमान निकोबार द्वीप भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस है। यहां पर घूमने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं। यहां की सेलुलर जेल जहां पर आजादी के पहले क्रांतिकारियों को रखा जाता था। इसके अलावा यहां पर राधानगर बीच, नील द्वीप सहित कई बीच हैं। इस जगहों पर आप स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं।
दक्षिण भारत में भी एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है। इसके लिए नेत्रानी द्वीप बहुत ही अच्छा रहेगा। यह कर्नाटक से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस शानदार द्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग के अलावा बोटिंग, फिशिंग और सर्फिंग भी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ इस जगह पर ट्रिप प्लान किया जा सकता है।
कोलकाता के आसपास रहने वाले लोगों को स्कूबा डाइविंग के ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए रामचंडी द्वीप पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यह ओडिशी के पूरी से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस द्वीप पर हर साल सर्फिंग फेस्टिवल मनाया जाता है। दोस्तों के साथ इस जगह पर स्कूबा डाइविंग का लुत्फ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बच्चों के साथ मनाना चाहते हैं वीकेंड, इन जगहों पर बनाएं पिकनिक का प्लान
स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप बहुत ही बेहतरीन जगह है। इस खूबसूरत जगह पर नीले समुद्र के नीचे कछुए, रंगी मछलियां और समुद्री जीवों को आंखों से देखने का मजा लिया जा सकता है। यहां पर आपको कई तरह की फिश देखने को मिलेंगे। इस जगह पर बजट में स्कूबा डाइविंग का मजा लिया जा सकता है।