परिवार के साथ फादर्स डे सेलिब्रेशन
हर साल जून में तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पिता के योगदान और उनके प्यार को सेलिब्रेट करना का अच्छा मौका है। अगर आप इस बार फादर्स डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस दिन परिवार के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं। शहर की भीड़भाड़ से दूर रविवार के दिन शांति और मौज मस्ती में समय बिता सकते हैं। इस दिन बिताया गया समय परिवार के साथ एक खास यादें बन जाएगा। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार के साथ जा सकते हैं।
अगर आप पूजा पाठ में ज्यादा रुचि रखते हैं तो किसी धार्मिक स्थल जा सकते हैं। सुबह की शुरुआत किसी पास के प्रसिद्ध मंदिर से कर सकते हैं। इसके अलावा शहर के पास कोई तीर्थ स्थल भी चुन सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक जगह की यात्रा हमेशा याद रहेगी।
अगर आपके शहर के आसपास कोई बड़ा सा पार्क या गार्डन है, तो सुबह के समय परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर आप पिकनिक मना सकते हैं या बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। सुबह या शाम के समय हरियाली के बीच मौसम बहुत अच्छा होता है जो मजे को दोगुना कर देता है।
रविवार के दिन बच्चों के स्कूल और बड़ों के ऑफिस में छुट्टी होती है। ऐसे में पापा के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट जा सकते हैं। परिवार के साथ लंच या डिनर पर जाकर इस लम्हे को हमेशा के लिए अपने जहन में कैद कर सकते हैं।
फिल्मों का शौक हर किसी को होता है, तो ऐसे में परिवार के साथ कोई अच्छी सी फिल्म देखने का प्लान कर सकते हैं। इस तरह आपको रविवार और फादर्स डे का सेलिब्रेशन शानदार गुजरेगा।
यह भी पढ़ें:- गर्मी में अहमदाबाद के पास इन हिल स्टेशन की करें सैर, बच्चों संग बना लें वीकेंड का प्लान
शहर से दूर किसी हिल स्टेशन या ठंडी वादियों में रोड ट्रिप का आनंद ले सकते हैं। परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान किया जा सकता है। शहर से एक या दो घंटे दूर किसी खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं।
परिवार के साथ फादर्स डे का शानदार जश्न मनाना है तो किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान जरूर करें। गर्मी के मौसम में किसी ठंडी और अच्छी जगह पर जाने से बच्चों से लेकर बड़ों तक का मूड फ्रेश हो जाता है। इसके लिए रविवार का दिन बेस्ट रहेगा।