साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहें (सौ. सोशल मीडिया)
बारिश के समय चारों तरफ हरियाली छा जाती है और इस समय साउथ इंडिया किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। यहां के पेड़-पौधे, पहाड़, झरने, बैकवाटर और हरियाली बारिश में और निखर जाती है। केरल के शांत बैकवाटर से लेकर कर्नाटक के नजारे मनमोहक लगते हैं। मानसून के समय दक्षिण भारत घूमना एक यादगार और बेहतरीन अनुभव रहेगा। अगर आप ऐसे में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो साउथ की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रिमझिम बूंदों के बीच केरल का मुन्नार बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस मौसम में मुन्नार की हरियाली और चाय के बागान बहुत आकर्षक लगते हैं। चारों तरफ रोमांटिक और शांत वातावरण लोगों को पसंद आता है। यहां पर आप एराविकुलम नेशनल पार्क, अन्नामुडी पीक जैसी जगहों को घूम सकते हैं।
कर्नाटक में स्थित कूर्ग को साउथ इंडिया का स्कॉटलैंड कहा जाता है। बारिश के समय यहां पर ट्रैकिंग ट्रेल्स और हरियाली बहुत खूबसूरत नजारे पेश करते हैं। इस शानदार जगह पर ट्रिप करके मानसून में दोगुना मजा कर सकते हैं। साथ ही यह जगह फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।
विशाखापत्तनम से 120 किमी दूर स्थित अरकू वैली मानसून के समय काफी हरी भरी रहती है। कॉफी बागान और प्राकृतिक गुफाओं को घूमने के लिए साउथ की ये जगह बेस्ट है। यहां पर आप दोस्तों या पार्टनर के साथ बोटिंग और वॉक का मजा ले सकते हैं।
केरल के वायनाड में बारिश के समय चारों ओर हरियाली फैली रहती है। इस समय झरने, पहाड़ और रास्ते बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। एडवेंचर लवर्स के लिए यहां पर कयाकिंग, कैंपिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत की इन सुंदर जगहों पर करें योग, मिलेगा तन और मन को सुकून
केरल के कन्नूर जिले में स्थित वेथलमाला बहुत सुंदर जगह है जहां पर ट्रेकिंग के शौकीन लोग जा सकते हैं। बारिश के समय यहां की हरियाली देखने लायक होती है। यहां पर आप पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने आ सकते हैं।
मानसून में अगर आप किसी खूबसूरत और ताजगी भरी जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो साउथ इंडिया की इन जगहों को विजिट कर सकते हैं। बारिश के फुहारों के बीच प्रकृति के करीब यहां पर बहुत ही खूबसूरत अहसास होता है। ये जगहें आपके अनुभव को और बेहतरीन बना देंगी।