ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (सोर्स: सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: विश्व प्रसिद्ध ताडोबा टाइगर रिजर्व में बाघों की एक झलक पाने के लिए दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों के साथ-साथ घरेलू पर्यटक भी उत्सुक रहते हैं। हालांकि, अगर आप ताड़ोबा में बाघ देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको कम से कम दो महीने इंतजार करना होगा, क्योंकि फरवरी तक जंगल सफारी की बुकिंग पूरी हो चुकी है। आपका ‘इंतजार’ मार्च में ही खत्म होगा और फिर बाघ के दर्शन का समय आ जाएगा।
ताड़ोबा में जंगल सफारी बाघों के दर्शन की गारंटी देती है, यही कारण है कि वन्यजीव प्रेमी और पर्यटक ताड़ोबा की ओर आकर्षित होते हैं। पर्यटक हमेशा नागपुर के लिए हवाई नेटवर्क, नागपुर से ताड़ोबा तक उत्कृष्ट सड़क नेटवर्क और ताड़ोबा क्षेत्र में उत्कृष्ट आवास सुविधाएं प्रदान करने वाले रिसॉर्ट्स के कारण ताड़ोबा को पसंद करते हैं।
वर्तमान स्थिति में, ताड़ोबा के लिए जंगल सफारी की बुकिंग प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। यहां मोहुर्ली, नवेगांव, कोलारा और पंगडीझरी आदि सभी गेट (कोर जोन) फरवरी तक हाउसफुल हैं। मार्च के बाद भी मोहुरली गेट पर मात्र 10 से 15 प्रतिशत बुकिंग ही उपलब्ध है। नवेगांव गेट पर अब कम फेरियां बची हुई है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
पर्यटकों की पहली पसंद कोर जोन में जंगल सफारी पर जाना होगा, लेकिन चूंकि ताड़ोबा में जंगल सफारी फरवरी तक कोर जोन में पूरी तरह भरी रहती है, इसलिए कई पर्यटक बफर जोन का विकल्प चुन रहे हैं। ताड़ोबा के बफर जोन में मोहुरली 3 में 5 गेट, कोलारा में 5 गेट और नवेगांव क्षेत्र में 2 गेट हैं। हालांकि, बफर जोन में भी नए साल के लिए सफारी बुकिंग मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति होती है कि आपकी बुकिंग तभी कन्फर्म होगी जब कोई पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द कर देगा।
ताड़ोबा जंगल सफारी के लिए तत्काल ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी उपलब्ध है। तत्काल बुकिंग तीन दिन पहले की जा सकती है। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। लेकिन सैकड़ों पर्यटक तत्काल बुकिंग पाने के लिए ऑनलाइन इंतजार कर रहे हैं। इसलिए, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको तुरंत बुकिंग मिल जाएगी।