अकेले बिताना चाहते हैं शांति और सुकून से समय, तो दार्जिलिंग की इन जगहों पर जाएं घूमने
Darjeeling Tourism: जिन लोगों को प्रकृति के बीच रहना पसंद है उनके लिए दार्जिलिंग किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर अकेले शांति और सुकून में ट्रिप करने का मजा ही अलग है। दूर-दूर तक फैले चाय के बागान और बड़े बड़े पेड़ दिल खुश कर देंगे। यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो खासतौर पर अकेले ट्रैवल करना पसंद करते हैं। गर्मियों की छुट्टी में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट साबित हो सकती है। यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थल मौजूद हैं। यह आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।
दार्जिलिंग में घूमने के लिए नाइटेंगल पार्क है जिसे आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। पर्यटक यहां से कंचनजंघा पर्वतमाला का शानदार और आकर्षक दृश्य देख सकते हैं। यहां पर आकर आप प्रकृति का आनंद बहुत ही मजे से ले सकते हैं। इसके अलावा घूमने के लिए बतासिया लूप भी है जो बहुत ही प्रसिद्ध जगह है। यहां पर एक रेलवे टैक में बड़ी लूप है। जिसमें एक रनिंग टॉय ट्रेन 360 डिग्री पर घूमती है। दार्जिलिंग की खूबसूरती देखने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है। इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का महीना माना जाता है। ऐसे में देश के बाकी हिस्सों में बहुत गर्मी पड़ती है तब यहां का तापमान काफी कम होता है।
दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत जगह की बात करें तो इसमें विक्टोरिया वॉटरफॉल भी शामिल है। यहां पर पर्यटकों आते रहते हैं उन्हें चारों और प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। यहां पर स्थित टाइगर हिल घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां आपके ट्रिप का मजा दोगुना कर देगी। यहां से आप कंचनजंगा का खूबसूरत नजारा अपनी आंखों में बसा सकते हैं। इस जगह पर ज्यादातर लोग सूर्योदय का मजा लेने के लिए आते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इन जगहों के अलावा दार्जिलिंग में सैंथल झील भी है जो पिकनिक के लिए बहुत ही अच्छी जगह मानी जाती है। यहां पर शांति और सुकून भरे कुछ पल बिताए जा सकते हैं। इसके साथ ही रॉक गार्डन भी बहुत सुंदर जगह है। यह पहाड़ों और चट्टानों को काटकर बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है।