पहली बार करने जा रहे हैं रोड ट्रिप, इन चीजों को साथ लेकर जाना न भूलें
Road Trip Essentials: किसी भी समय दोस्तों या परिवार के साथ रोड ट्रिप पर जाना जीवन का एक शानदार और यादगार अनुभव होता है। अक्सर हम दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान करते हैं। इस दौरान वीडियो बनाना, गाना सुनना, दोस्तों के साथ मस्ती करना, कुछ न कुछ खाते रहना, ट्रिप के दौरान मजेदार चीजें करना ही सफर को बहेतरीन बनाती है। अगर आप पहली बार किसी रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो ऐसे में कुछ चीजों को हमेशा अपना साथ रखना चाहिए। इससे सफर का मजा दोगुना हो जाता है और रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
जिस जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं उस जगह के मौसम के बारे में पहले से जानकारी ले लें। जिससे उस अनुसार कपड़े रखने में कोई परेशानी न हो। पहाड़ों के लिए ऊनी कपड़े जरूर रखें। वहीं बीच डेस्टिनेशन के लिए शॉर्ट्स और स्लीवलेस कपड़े रख सकते हैं। ध्यान रखें कि ट्रिप पर लाइट और व्हाइट आउटफिट न पहनें। गाड़ी में अपने साथ एक एक्स्ट्रा सनग्लासेस जरूर रखें। इसके अलावा पावर बैंक, डिवाइस चार्जर जरूर रखें।
किसी भी जगह ट्रिप पर जा रहे हैं, तो अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना न भूलें। रोड ट्रिप के दौरान कई बार सफर जंगलों और गांव में भी होता है जिसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर लें। रोजाना खाने वाली दवाई और कॉमन दवाई साथ में रखें। किसी भी सिचुएशन में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
ट्रिप में छोटी-छोटी मोटी खाने की चीजों को साथ में रखना चाहिए। इससे मजा भी आता है और भूख भी नहीं लगती है। साथ ही पानी की बोतल भी साथ में रखना चाहिए। पके हुए खाने को अपने साथ पैक करके ले जा सकते हैं। यह इमरजेंसी में भूख मिटाने के काम आती है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप किसी लंबी रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कोई एक व्यक्ति गाड़ी न चलाए। ऐसा करने से सारी जिम्मेदारी सिर्फ एक व्यक्ति पर आ जाती है। ऐसे में वह पूरी तरीके से ट्रिप इंजॉय नहीं कर पाता है और थक जाता है। गाड़ी में समान रखना या एडजस्ट करना काफी समय लेता है। ऐसे में सामान को सीट की जगह डिग्गी में फिट करने की कोशिश करें और ज्यादा सामान लेकर न चलें।