इस मंदिर में रावण ने की थी शिवलिंग की स्थापना, आप भी कर सकते हैं दर्शन
Shiv Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जिनका संबंध महाभारत और रामायण से जुड़ा है। हिंदू धर्म के अनुसार ये मंदिर बहुत ही विशेष स्थान रखते हैं। ऐसा ही एक मंदिर भगवान भोलेनाथ से जुड़ा है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना रावण ने की थी। भगवान शिव का यह मंदिर आध्यात्मिकता, पौराणिक मान्यता और सुंदर वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। आज हम आपको ऐसे खूबसूरत शिव मंदिर के बारे में बताएंगे जहां पर आप महाशिवरात्रि के खास अवसर पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं।
भगवान शिव का यह मंदिर हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित है। यह कांगड़ा जिले के पालमपुर शहर से सिर्फ 16 किमी दूर स्थित है। इस मंदिर का नाम बैजनाथ मंदिर है। यहां पर भगवान शिव की पूजा होती है। माना जाता है कि बैजनाथ भगवान शिव का अवतार हैं। जो अपने भक्तों की सभी पीड़ा और दुख को दूर करते हैं। इस मंदिर से जुड़ी कई प्रचलित मान्यताएं हैं। जिसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है कि यहां पर मौजूद शिवलिंग की स्थापना लंकापति रावण ने की थी।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रावण हिमालय में तपस्या कर रहे थे। लेकिन जब रावण को कोई फल नहीं मिला तो उन्होंने अपना सिर काटकर हवन कुंड में आहुति देने का फैसला किया। उस समय भगवान शिव प्रकट हुए और उन्होंने रावण से वरदान मांगने के लिए कहा। तब रावण ने कहा कि उन्हें अपने साथ चलने और बलशाली बनाने का वरदान चाहिए। भगवान शिव ने वरदान दे दिया और साथ ही शिवलिंग बनकर साथ चलने के लिए तैयार हो गए। लेकिन यह भी कहा कि लंका पहुंचने तक शिवलिंग को रास्ते में न रखे।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
भगवान शिव के वरदान के बारे में जैसे ही देवताओं को पता लगा तो वह घबराकर भगवान विष्णु के पास गए और प्रार्थना की। जिसके बाद भगवान विष्णु ने किसान का रूप धारण किया और मंदिर स्थल के पास खेत में काम करने लगे। जब रावण थककर रास्ते में रुक गया तो खेत में काम कर रहे किसान ने शिवलिंग को पकड़ दिया और उसे कहा कि इसे जमीन में मत रखना। लेकिन किसान का रूप धारण विष्णु भगवान ने शिवलिंग को जमीन पर रख दिया। जिसके बाद शिवलिंग की स्थापना उस जगह पर हो गई।