विदेश नहीं इस बार अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी शानदार ट्रिप
IRCTC Tour Package 2025: वेकेशन के लिए कई बार हम विदेश घूमने का प्लान करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी हसीन और दिलकश द्वीप है जो किसी फॉरेन डेस्टिनेशन से कम नहीं है। इसके लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस पैकिंग करें और निकल पड़िए। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए इस बार अंडमान व निकोबार द्वीप समूह का टूर पैकेज लेकर आई है। इस आकर्षक टूर पैकेज में अंडमान और निकोबार की यात्रा कराई जाएगी। यह टूर पैकेज 6 दिनों के लिए है जिसमें आप खुलकर एंजॉय कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी समय-समय यात्री के लिए आकर्षक टूर पैकेज लेकर आती रहती है। अगर आप भारत की खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम फैमिली अंडमान हॉलीडे गोल्ड है। बता दें कि अंडमान और निकोबार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित छोटे और बड़े कुल 5722 द्वीपों, टापुओं और चट्टानों का एक समूह है। जिसकी खूबसूरती देखकर आप मोहित हो जाएंगे। इस टूर पैकेज को खासतौर पर परिवार के लिए डिजाइन किया गया है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को 6 दिन और 5 रातों के लिए तय किया गया है। जिसमें आपको ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधि आपकी मदद के लिए उपलब्ध होंगे। होटल में आराम करने के बाद खाने के लिए कोर्बिन कोव बीच ले जाया जाएगा। यह बीच पोर्ट ब्लेयर से 7 किलोमीटर दूर स्थित है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इसके अलावा सेलुलर जेल, लाइट एंड साउंड शो जैसी कई शानदार जगहों की सैर करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में डबल और ट्रिपल शेयरिंग की भी व्यवस्था है। अगर आप इस टूर पैकेज में सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो इसके लिए 48040 रुपए किराया देना होगा। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति खर्च 28395 और 25880 रुपए क्रमशः है। अगर आप 5 से 11 साल तक के बच्चे को साथ ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से 17025 रुपए देने होंगे। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।