देश के कई हिस्सों में इस समय गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भी यह हाल रहने वाला है। ऐसे में लोग किसी हरी भरी और प्राकृतिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप जून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ठंडे मौसम और शांत वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए हैदराबाद के आसपास घूमने जा सकते हैं।
इस समय हैदराबाद में घूमने वाले लोग शहर के आसपास भी कई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। आज हम हैदराबाद के आसपास मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर आप वीकेंड में दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मौज मस्ती और सुकून भरे पल बिताने के लिए यहां पर जा सकते हैं।
हैदराबाद से करीब 79 किमी दूर स्थित अनंतगिरी बहुत ही सुंदर जगह है। यहां पर पहुंचने में आपको दो घंटे का समय लग सकता है। घने जंगल, ट्रैकिंग ट्रेल्स, मंदिर यहां पर घूमने की बेहतरीन जगह है। सुबह या शाम के समय प्राकृतिक नजारों के साथ दोस्तों संग शानदार समय बिता सकते हैं। यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाने का मजा ही कुछ और है।
हैदराबाद से यह जगह सिर्फ 26 किमी दूर स्थित है। एक दिन की ट्रिप के लिए यहां पर दोस्तों के साथ प्लान बना सकते हैं। हरे भरे वातावरण वाली जगहों पर शांति और सुकून का अनुभव कर सकते हैं। यह जगह सुंदर नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
हैदराबाद से करीब 109 किमी दूर पोचाराम वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी रोड ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है। यहां पर मौज मस्ती करने के लिए दोस्तों या परिवार के साथ आ सकते हैं। शाम के समय हैदराबाद के पास यह खूबसूरत जगह है।
अक्सर बिजी लाइफस्टाइल के चलते घूमने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में कुछ समय अपने लिए निकाल कर हैदराबाद के पास मौजूद इन जगहों पर ट्रिप प्लान की जा सकती है। यहां पर बिताया हुआ हर लम्हा खूबसूरत और यादगार रहेगा। इनके अलावा भी आप आसपास कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।