कसोल (सौ. सोशल मीडिया )
गर्मी शुरू होते ही अक्सर लोग पहाड़ घूमने निकल जाते हैं। वर्क लोड के बोझ तले दबे होने के कारण और गर्मी की तपिश से बचने के लिए पहाड़ों की ठंडी हवा आपके साथ आपके मन को भी सुकून देती है। हालांकि जब भी पहाड़ों पर घूमने जाने की बात आती है, तो सभी के दिमाग में सिर्फ शिमला और मनाली का ही नाम आता है। लेकिन भीड़भाड़ के कारण अब ये जगह आउटडेटेड लगने लगी है। ऐसे में अगर आप मनाली शिमला छोड़कर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं।
अगर आप भीड़भाड़ से हटकर सुकून के कुछ पल जीना चाहते हैं, तो आपको ये जगह काफी पंसद आने वाली है। अगर आप ट्रेंड के हिसाब से ट्रैवल करना चाहते है, तो कसोल और तोष आपके लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन होगी। ये जगह शांति और एडवेंचर का बिल्कुल परफेक्ट कॉम्बो है। यहां आपको कैफे कल्चर, माउंटेन व्यूज, रिवर वॉक और ट्रैकिंग सब कुछ मिलेगा। सबसे खास बात तो ये है कि यहां का वातावरण एकदम शांत और प्राकृतिक है। यहां से सबसे नजदीकी स्टेशन भुंतर है।
अगर आप हिमाचल भी बढ़ती भीड़ से दूर किसी अंडररेटेड जगह की खोज में है, तो तीरथन वैली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आप रिवर साइड कैंपिंग के साथ ट्रैकिंग और बोनफायर का भी मजा ले सकते हैं। यहां का शांत वातावरण आपको सुकून का अनुभव करवाएगा। यहां से सबसे पास का एयरपोर्ट भुंतर है।
अगर आप अपने दोस्तों के साथ एक धार्मिक और एडवेंचेरस ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं, तो धरमकोट और बिर बिलिंग आपके लिए बेस्ट हैं। जहां एक ओर आप धरमकोट में मेडिटेशन सेंटर और कैफे कल्चर का लुत्फ उठा सकते है, तो वहीं दूसरी ओर बिर में भारत की बेस्ट पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं। यहां का सबसे पास का स्टेशन पठानकोट और बैजनाथ है।
औली को लोग सिर्फ बर्फ के लिए जानते हैं, लेकिन गर्मियों में भी यहां स्कीइंग, रोपवे और हाइकिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज भी होती हैं। दोस्तों के साथ औली में रोपवे की सवारी और पहाड़ियों में ट्रैकिंग करना जिंदगी भर के लिए खुबसूरत याद बन सकती है। यहां घूमने के लिए 3-4 दिन का प्लान बनाकर जाएं। यहां का नजदीकी स्टेशन ऋषिकेश-जोशीमठ है।
अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं और नैनीताल की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो यहां से 30-40 मिनट दूर भीमताल और सत्ताल एक बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां की लेक साइट बोटिंग, कैफे और ट्रैकिंग स्पॉट आपको बेहद आरामदायर फीलिंग देंगे। यहां का सबसे नजदीकी स्टेशन काठगोडाम है।