बारिश की बूंदे, गीली सड़कें, ठंडी हवाएं और चारों तरफ बिखरी हरियाली में बाइक पर पार्टनर के साथ सफर का मजा जिंदगी भर याद रहेगा। अगर आप इसी तरह की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। मानसून के समय हर तरफ खुशनुमा माहौल हो जाता है जो हर किसी को पसंद आता है।
अगर आप इस मानसून अपने पार्टनर के साथ मौज मस्ती, रोमांस और एडवेंचर से भरी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो भारत की कुछ जगहों को चुन सकते हैं। बाइक पर एक दूसरे के साथ समय बिताना और खूब सारी बातें करना एक अच्छा प्लान साबित होगा।
महाराष्ट्र का लवासा पुणे से कुछ ही दूरी पर स्थित है। मानसून में लवासा की वादियों और झीलों की खूबसूरत देखने में मजा आएगा। यहां बाइक से सफर काफी रोमांच और प्रकृति के करीब अनुभव कराता है।
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है जहां पर मानसून में चारों तरफ हरियाली छा जाती है। अरावली की पहाड़ियों से होते हुए बाइक का सफर एक रोमांच पैदा करता है। पार्टनर के साथ पहाड़ों में वक्त बिताना यादगार रहेगा।
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो यहां बाइक से जाएं। मानसून के समय पहाड़ों से घिरी सड़कें और गंगा किनारे की वाइब्स मजा देती है। यहां पर घूमने और मस्ती करने का अनुभव जिंदगी भर याद रहेगा।
महाराष्ट्र का महाबलेश्वर कपल्स के लिए परफेक्ट गेटअवे है। यहां पर आप बाइक से सफर तय कर सकते हैं। हरियाली और बारिश की बूंदे सफर को और ज्यादा रोमांटिक बना देती हैं। यहां पर जाने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पडेगा।
बाइक पर बारिश में सफर कर रहे हैं, तो अपने साथ रेनकोट, बाइक कवर और हेलमेट पहनना न भूलें। इस समय ज्यादातर सड़कें फिसलन भरा हो जाती हैं, तो सावधानी से ड्राइव करें। मौसम के अनुसार बाइक का चुनाव करें जिससे रास्ते में दिक्कत न हो।