Mother's Day: मां के साथ करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, इस टूर पैकेज में मिलेगी सारी सुविधा
IRCTC Tour Package: दुनिया भर में मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जाने वाला है। यह दिन अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए बेस्ट रहेगा। रविवार को ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर आप दो से तीन दिन मां के साथ सुनहरे पल बिताना चाहते हैं तो कुछ समय निकाल सकते हैं। मां के साथ मंदिर दर्शन करना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा जिसके लिए वह कभी मना नहीं करेंगी। ऐसे में आप आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लुत्फ ले सकते हैं। जिसमें आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
अपनी मां के साथ किसी बेहतरीन जगह पर जाना चाहते हैं तो मंदिर से बढ़िया और क्या हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा प्लानिंग करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में टिकट बुक करके सीधा मंदिर दर्शन करने पहुंच सकते हैं। बता दें कि यह टूर पैकेज तीन दिन और चार रातों का है। जिसकी शुरुआत 7 मई से सिकंदराबाद से होगी और इसके बाद हर गुरुवार को टिकट बुक कर पाएंगे। इस टूर पैकेज का नाम तिरुपति फ्रॉम करीमनगर है। उसमें आप पूरे परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी जिसमें स्लीपर और एसी कोच का ऑप्शन मिल जाएगा। इस टूर पैकेज की सभी सुविधाओं को पढ़ने के बाद टिकट बुक कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में मां को अकेले भी दर्शन करने भेजा जा सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप इसमें अकेले टिकट बुक करते हैं तो इसकी फीस 14030 रुपए रहेगी। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति का खर्च 10940 रुपए होगा। इसके अलावा तीन लोगों के लिए यह किराया 9160 रुपए रहेगा। इसके अलावा बच्चों के लिए टूर पैकेज में 6700 रुपए टिकट रखा गया है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में कैब की सुविधा मिलेगी जिसकी फीस आपको अलग से नहीं देनी होगी। साथ ही सभी दर्शनीय स्थल पर घूमने का जिम्मा भी पैकेज में शामिल है। खाने के लिए आपको अलग से खर्च करने पडेंगे। सिर्फ 1 दिन का नाश्ता आपको मिलेगा। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।