दक्षिण भारत टूर पैकेज (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Tour Package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी इस बार दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आई है। इस टूर पैकेज में साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहों के अलावा दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का भी अवसर मिलेगा। सुख सुविधाओं से भरपूर यह यात्रा पर्यटकों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस टूर पैकेज का नाम ज्योतिर्लिंग विद दक्षिण दर्शन यात्रा है।
ज्योतिर्लिंग विद दक्षिण दर्शन यात्रा नाम से लॉन्च किया गया यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन के लिए है। इस शुरुआत 21 अगस्त 2025 को होने वाली है। इसके लिए आप रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर जैसी जगहों से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में आप परिवार के साथ यात्रा प्लान कर सकते हैं।
दक्षिण भारत उन जगहों में से एक है वहां की प्राकृतिक सुंदरता सबसे निराली है। इस जगह को देखने भर से ही लोगों के मन को शांति और सुकून का अहसास होता है। परिवार के साथ किसी लंबी छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं, तो इस टूर पैकेज में टिकट बुक कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आपको तिरुपति, मदुरै, कन्याकुमारी सहित मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन करें। यहां पर आपको रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त के साथ श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- नागपुर के सेमिनरी हिल्स में मिलेगा लोनावाला जैसे सुकून, पार्टनर के साथ बिताएं समय
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में आप अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं। जिसको तीन स्तरों में बांटा गया है। इकोनॉमी क्लास (स्लीपर), स्टैंडर्ड (3 एसी) और कम्फर्ट (2 एसी) आदि शामिल है। अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 20800 रुपए है। वहीं 3 क्लास एसी में सफर करने का किराया 35000 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा 2 एसी में ट्रैवल करने के लिए आपको सिर्फ 46500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
अगस्त में शुरू होने वाले इस टूर पैकेज को परिवार के साथ घूमने के लिए बुक किया जा सकता है। बजट में ट्रैवल करने की सोच रहे लोगों के लिए ये टूर पैकेज एकदम परफेक्ट रहेगा। जिसमें आपको कई धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे।