परिवार के साथ करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, कम खर्च में मिलेंगी सभी सुविधाएं
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी इस बार श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए टूर पैकेज लेकर आई है। जिसमें आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं यह टूर पैकेज परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी एकदम परफेक्ट है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है जो काफी किफायती है। पर्यटकों को इस टूर पैकेज के तहत माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां पर पहाड़ों के बीच बसी माता रानी का स्वरूप देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यह मंदिर कटरा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत 1 मई 2025 से होगी। जिसके जरिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस में ले जाया जाएगा। यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात को है जिसमें आपको थर्ड ऐसी की सुविधा दी जाएगी। रात भर की ट्रेन यात्रा के बाद पर्यटक कटरा पहुंचेगे। कटरा में रुकने के लिए यात्रियों के लिए शानदार व्यवस्था की गई है। जहां आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा रेलवे द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित मेनू के आधार पर ऑन बोर्ड खानपान और ऑफ बोर्ड खानपान की सुविधा भी मिलेगी।
अगर आप आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लुत्फ अकेले उठाना चाहते हैं तो इसका किराया प्रति व्यक्ति 10770 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग में यह किराया 8100 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके साथ ही अगर आप तीन लोगों के साथ शेयरिंग में यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए सिर्फ 6990 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। अगर आप यात्रा में बच्चों को ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए 6320 रुपए किराया देना होगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
वैष्णो देवी के इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वैष्णो देवी टूर पैकेज नाम से सर्च कर सकते हैं। जहां पर आपको टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप टिकट बुक कर सकते हैं।