परिवार के साथ जयपुर में करें खाटू श्याम मंदिर के दर्शन
Khatu Shyam Temple: परिवार के साथ लंबे समय से किसी धार्मिक यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस बार आपका यह टूर प्लान कामयाब हो सकता है। दरअसल भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी इस बार एक शानदार धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। इसके लिए जरिए आपको राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। इस मंदिर की मान्यता काफी ज्यादा है। कहा जाता है भक्तों की हर मनोकामना खाटू महाराज पूरी करते हैं। अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
मान्यताओं के अनुसार श्याम बाबा ने महाभारत युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण की मांग पर अपना शीश दान कर दिया था। जिसकी वजह से वह शीश दानी कहलाए थे। जिस जगह पर श्याम बाबा का शीश प्रकट हुआ उसी स्थान पर मंदिर बनाया गया। परिवार के साथ आप बजट में इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम श्री खाटू श्याम जी दर्शन है। बता दें कि यह ट्रिप 5 दिन और 4 रात की है।
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज की शुरुआत 27 फरवरी 2025 को बिलासपुर से होगी। बिलासपुर से रात को जयपुर तक रेल यात्रा के जरिए सफर रहेगा। इसके लिए बुकिंग आप किसी भी गुरुवार को कर सकते हैं। जयपुर में आपको दो रात के लिए आपको एसी रूम में रुकने की व्यवस्था मिलेगी। साथ ही टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए सुविधा है। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा पैकेज भी शामिल है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप भी खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया सिर्फ 20760 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्च 13520 रुपए है। इसके अलावा ट्रिपल शेयरिंग में किराया 11435 रुपए है। अगर आप बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 3785 रुपए देना होगा। इसके लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।