इंडियन एयरपोर्ट्स (सौ. सोशल मीडिया )
भारत में कई ऐसे हवाई अड्डे हैं, जो एयरपोर्ट नहीं बल्कि किसी शहर के जितने बड़े हैं। इतना ही नहीं इन एयरपोर्ट्स के रनवे भी इतने लंबे है कि मैराथन दौड़ने वाले भी थक जाए। ये ऐसे एयरपोर्ट्स है, जहां बिना बाहर निकले ही पैसेंजर्स आराम से पैदल वॉकिंग कर लें।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जो तकरीबन 5,500 एकड़ में फैला हुआ है। हालांकि अब ये रिकॉर्ड भी टूटने वाला है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
इसके अलावा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में जल्द ही शामिल होने वाला है। जिसके शुरू होते ही ये एयरपोर्ट 2,866 एकड़ में फैला भारत का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा। आइए जानते हैं ऐसे एयरपोर्ट्स के बारे में जिसके सामने बाकी देशों के एयरपोर्ट्स की चमक भी कम हैं।
हैदराबाद के शमशाबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5,500 एकड़ यानी 2,200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसे 23 मार्च 2008 को पुराने बेगमपेट एयरपोर्ट की जगह शुरू किया गया था। ये भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट था, जिसने अपनी सुविधाओं के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल किया।
देश की राजधानी दिल्ली में फैला हुआ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 5,100 एकड़ में बना हुआ है और ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा एयर ट्रैवल हब माना जाता है। टर्मिनल 3, जो साल 2010 में बना हुआ था, उस समय दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी बिल्डिंग और देश की सबसे बड़ी पब्लिक बिल्डिंग थी।
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु तकरीबन 4,000 एकड़ में फैला हुआ है और इसे स्पेशली बेंगलुरु की तेजी से बढ़ती टेक इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जहां फेस रिक्निशन को बोर्डिंग के लिए ऑप्शनल रुप से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे अब फिजिकल बोर्डिंग पास या आईडी की जरूरत नहीं होती है। इस एयरपोर्ट में 10,000 से भी ज्यादा पेड़ और पौधे लगे हैं, जो कर्नाटक के 5 अलग-अलग इकोलॉजिकल जोन्स को दिखाता हैं।
गर्लफ्रेंड के साथ ऊटी की रोमांटिक जगहों का करें दीदार, जहां शूट हुई है बॉलीवुड फिल्में
मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा, 2132 एकड़
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची, 1568 एकड़
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई, 1,500 एकड़
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नागपुर, 1,355 एकड़
कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कोचीन, 1,124 एकड़