आइस स्केटिंग रिंक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Shimla Ice Skating Rink: सर्दियों में घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में अब 104 साल पुराना प्रसिद्ध आइस स्केटिंग रिंक खुलने के लिए तैयार है। यह ऐतिहासिक स्थल राज्य में शीतकालीन पर्यटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें कि इस रिंक को 1920 में बनाया गया था। इसे एशिया का सबसे पुराना रिंक भी माना जाता है। इस जगह पर खुली हवा में आइस स्केटिंग करना एडवेंचर को और मजेदार बना देता है। सर्दियों के समय यह जगह हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है।
शिमला का आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार के पास स्थित है। यहां पर स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी सर्दियों में आना पसंद करते हैं। ठंड और साफ मौसम को देखते हुए इस बार इसे जल्दी खोलने का फैसला लिया गया है। जो स्केटिंग प्रेमियों के लिए बहुत ही खास अनुभव देने वाला है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब में सफल परीक्षण के बाद इसे आधिकारिक तौर पर चालू किया गया है। इस रिंक में चारों तरफ प्राकृतिक नजारे दिखेंगे। साथ ही बर्फ बनने के लिए साफ और ठंडी रातें इस क्लब को मेजदार बनाती हैं।
स्केटिंग के शौकीन और पर्यटक हर साल रिंक के खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइस स्केटिंग सुबह और शाम को करवाई जाती है। लेकिन फिलहाल यह क्लब सिर्फ सुबह का सेशल ही करवा रहा है। दिन में धूप की वजह से शाम को स्केटिंग करने के लिए बर्फ नहीं टिक रही है। मौसम के अनुकूल होने पर जल्द ही शाम को भी यह सेशन शुरू किया जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति आइस स्केटिंग करना चाहता है तो सुबह 8.15 बजे से 9.45 बजे तक यहां आ सकता है। यहां पर स्केटिंग करने के लिए एक सेशन में आपको 300 रुपए का शुल्क देना होगा। अगर आप पूरे सीजन के लिए सदस्य बनना चाहते हैं, तो इसके लिए सीनियर को तीन हजार रुपए और जूनियर को 1800 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा कपल्स के लिए पूरे सीजन की सदस्यता के लिए 3500 रुपए का शुल्क देना होगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!