प्रेगनेंट महिलाओं के लिए ट्रैवल टिप्स (सौ. सोशल मीडिया)
Travel Tips: प्रेगनेंसी जीवन का बहुत ही खास समय होता है जिससे सेहत और आराम दोनों का ख्याल रखना जरूरी है। कई सारी महिलाएं प्रेगनेंसी में घूमने-फिरने का शौक रखती हैं। लेकिन ऐसे समय में कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। इससे ट्रैवलिंग आसान और मजेदार हो सकती है।
प्रेगनेंसी के पहले तीन महीने और आखिरी महीनों में ट्रैवलिंग ज्यादा सुरक्षित नहीं मानी जाती है। यात्रा करने से पहले गायनोकॉलोजिस्ट से जरूर सलाह लें। अगर आप पास में कार से ट्रैवल करती हैं तो थकान और सूजन को दूर रखने के लिए बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें।
प्रेगनेंसी के दौरान ट्रैवलिंग का सही साधन चुनना बहुत जरूरी है। हमेशा ट्रैवल के लिए ऐसा कंफर्टेबल मोड चुने जिससे आपको परेशानी न हो। ट्रैवलिंग के बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें और थोड़ा सा टहल भी सकते हैं। अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं, तो फ्लाइट या ट्रेन भी अच्छा ऑप्शन रहेगा।
ट्रैवलिंग के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह कुछ चीजों को अपने साथ बैग में जरूर रखें। अपने साथ दवाइयों का किट, मेडिकल रिपोर्ट और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट रखना चाहिए। इसके अलावा बाहर का खाने की जगह घर का कुछ हेल्दी स्नैक्स साथ में ले जा सकते हैं। हाइड्रेशन के लिए पानी और ड्रिंक्स भी पास में रखें। कपड़ों की पैकिंग करते समय हमेशा आरामदायक और फुटवियर का चुनाव सोच समझकर करें।
यह भी पढ़ें:- दक्षिण भारत की यात्रा और ज्योतिर्लिंग दर्शन एक साथ करने के लिए बुक करें ये टूर पैकेज
प्रेगनेंसी के दौरान आरामदायक सफर से शरीर रिलैक्स रहता है और महिलाओं को मानसिक तनाव भी नहीं रहता है। इसलिए ट्रिप के दौरान इन बातों का ख्याल रखकर एक अच्छा एक्सपीरियंस ले सकती हैं।
अगर आप किसी लंबे सफर पर जा रही हैं, तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यात्रा के दौरान कोई भी सामान न उठाएं, आरामदायक कपड़े पहने और अच्छी सीट पर बैठें। अगर आप ज्यादा देर तक नहीं बैठ सकती हैं तो बीच में ब्रेक लेकर टहल सकती हैं। सफर के दौरान घर का हेल्दी खाना खाएं और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।