ग्वालियर (सौ. सोशल मीडिया)
मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर शहर ग्वालियर के बारे में कई लोग जानते हैं। ये उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो शांति, खूबसूरती और इतिहास की झलक देखना चाहते हैं। भीड़भाड़ से दूर छोटे से शहर में शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं ग्वालियर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर कई शानदार जगह है चाहे वह किला हो, मंदिर हो या प्राकृतिक स्थल।
10वीं सदी से अस्तित्व में आया ग्वालियर का किला ग्वालियर की शान है। इसमें कई महल बने हुए हैं जैसे मान मंदिर, गुजरी महल आदि। यहां पर आपको 15वीं और 16वीं सदी की जैन मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी। ग्वालियर का किला घूमने के अलावा यहां पर शांति से सुकून के पल बिता सकते हैं।
ग्वालियर का प्रसिद्ध जय विलास पैलेस अपनी इटैलियन शैली के लिए प्रसिद्ध है। इस जगह की सुंदरता बहुत ही निराली है। यह महल 1874 में बनाया गया था जिसको बहुत अच्छे से संजोकर रखा गया है।
कोणार्क शैल में बना सूर्य मंदिर ग्वालियर में भी देखने को मिलेगा। यहां पर आकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। परिवार या दोस्तों के साथ घूमने की ये बेस्ट जगह है। इसके अलावा ग्वालियर में घूमने के लिए सास बहू मंदिर, इटेलियन गार्डन, फूलबाग आदि जगह मशहूर है। जहां पर आप आसपास का लोकल फूड भी एंजॉय कर सकते हैं।
ग्वालियर में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं जिन्हें आप दो दिन का समय लेकर आराम से घूम सकते हैं। वीकेंड पर भी ग्वालियर की मुख्य जगहों को घूमने का मन बना सकते हैं।
ग्वालियर जाने के लिए आप हवाई मार्ग, सड़क या रेल मार्ग भी चुन सकते हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई और भोपाल से जुड़ा है। वहीं ग्वालियर के लिए कई शहरों से सीधी ट्रेन जाती है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग भी इस शहर से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान की इन जगहों पर लें बारिश का असली मजा, दिल हो जाएगा खुश
अगर आप परिवार के साथ ग्वालियर घूमने जाना चाहते हैं, तो इसके लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय चुन सकते हैं। इस समय मौसम ठंडा होता है और घूमने में भी मजा आता है।