दुनियाभर में हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस यानि वर्ल्ड ओशियन डे मनाया जा रहा है। महासागर हमारी धरती के अभिन्न अंग होते है तो इस लंग्स भी कहा जा सकता है। भारत में भी खूबसूरत बीच है जहां पर घूमने के लिए आप जा सकते है। बताते चलें कि, इस दिवस को मनाने की शुरूआत साल 2008 में की गई थी। इस दिन को मनाने के पीछे की वजह है महासागर को बचाना। चलिए जानते हैं भारत के बीच के बारे में...
शिवराजपुर बीच- गुजरात के द्वारका में स्थित इस बीच की खासियत खास है। जहां पर इस बीच में नीला पानी, साफ सुफरी रेत देखने के लिए मिलेगी जो बीच को खूबसूरत बनाती है। इस बीच पर आपको पीने का पानी, फर्स्ट एड सुविधा और शौचालय भी उपलब्ध हैं. आप फैमिली और दोस्तों के साथ यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
पदुबिद्री बीच- आप यहां पर कर्नाटक में स्थित इस बीच पर घूमने का प्लान कर सकते है। यहां पर आपको नीला पानी और सफेद रेत देखने के लिए मिलेगी। यहां पर आप इस समुद्र को देखते हुए पूरा दिन निहारते हुए बिता सकते हैं यानि आपको देखने पर अच्छा लगेगा।
सुनहरा बीच या गोल्डन बीच- आप घूमने के लिए ओडिशा के इस बीच पर घूमने का प्लान कर सकते है।यहां की सुंदरता आपको मन मोहित कर देगी. यहां पर बहुत अच्छी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं जो यहां आए लोगों के लिए जरूरी भी हैं।
कप्पड़ बीच- केरला देश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां पर सबसे फेमस कप्पड़ बीच आप घूम सकते है।इसे कप्पाकडावु भी कहा जाता है और बताया जाता है कि, सन् 1498 में वास्को-डी-गामा ने यहां कदम रखा था. यह समुद्र तट प्रवासी पक्षियों और अद्भुत चट्टानों के लिए फेमस है।
रुशिकोंडा बीच- आप घूमने के लिए इस बीच पर आ सकते हैं। यह बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर घूमने के साथ ही बेहतरीन एक्टिविटीज भी मिलेगी। पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, विंड सर्फिंग और बोट राइड जैसी गतिविधियाँ उपलब्ध हैं.पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, विंड सर्फिंग और बोट राइड जैसी गतिविधियाँ उपलब्ध है। एक्सप्लोर कर सकते है।