फ्लाइट्स टिकट पर पड़ा महाकुंभ का असर, प्रयागराज जाने से भी सस्ता है हैदराबाद से बैंकॉक का किराया
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है जहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आ रहे हैं। पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लेकिन इस मेले के चलते प्रयागराज और अयोध्या के लिए चलाई जाने वाली फ्लाइट टिकट ने यात्रियों को होश उड़ा दिए हैं। हैदराबाद से प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले यात्री उतने टिकट में बैंकॉक की यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल जगहों के लिए टिकट आपको 15 हजार रुपए से भी कम में मिल जाएंगे। जिससे आप सिंगापुर, बैंकॉक, मलेशिया, श्रीलंका जैसे कई देश आसानी से घूम सकते हैं। वहीं हैदराबाद से प्रयागराज जाने के लिए आपको हवाई जहाज का टिकट करीब 24 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक देना होगा। कहा जा रहा है कि यह किराया जनवरी और फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता है।
जनवरी के आखिरी हफ्ते में हैदराबाद से अयोध्या या प्रयागराज जाने का किराया करीब 24000-30000 रुपए तक पहुंच चुका है। वहीं फरवरी के पहले हफ्ते में भी यह किराया इतना ही रहने की उम्मीद है। वहीं आप हैदराबाद से बैंकॉक के लिए टिकट करते हैं तो यह सिर्फ 12500 रुपए में हो जाएगी। कहा जा सकता है कि महाकुंभ की वजह से हवाई टिकट में वृद्धि की गई है। इसके अलावा ट्रेन का सफर भी काफी महंगा हो गया है जो आम जनता के लिए कई गुना ज्यादा है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
बता दें कि महाकुंभ में दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को होने वाला है। जिसकी वजह से यहां पर काफी संख्या में यात्रा आ सकते हैं। ऐसे में एयरलाइंस की सीमित सीटों की वजह से किराए को बढ़ाने का काम किया गया है। प्रयागराज में रुकने के लिए प्रति व्यक्ति का एक रात का खर्च करीब 15000 से 20000 तक हो सकता है। कई लोग इस शाही स्नान से पहले टिकट की बढ़ती कीमतों को जानकर हैरान हैं। महंगे सफर की वजह से श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयां हो रही हैं।