दुबई अबू धाबी (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package: दिसंबर के महीने में अक्सर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। क्रिसमस के मौके पर अगर आप भी विदेश यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इस बार भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके तहत आप अबू धाबी और दुबई की ट्रिप आसानी से कर सकते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर ऐसा समय होता है जब हर कोई घूमने का प्लान करता है। ऐसे में अगर आप भी विदेश की यात्रा करना चाहते हैं, तो पहले से ही टिकट बुक कर सकते हैं। आज हम आपको क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी देंगे।
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर 2024 को मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होगा। इस पैकेट में आपको तीन स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था दी गई है। जिसमें सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक का सारा खर्चा शामिल होगा। इसके अलावा इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है। वहीं, एयर अरबिया द्वारा मुंबई शारजाह मुंबई से रिटर्न टिकट भी पहले से ही बुक रहेगी।
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप इस पैकेज पर सोलो ट्रिप करना चाहते हैं, तो इसके लिए 123990 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल शेयरिंग के लिए यह किराया 104900 रहेगा और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 102100 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया है। इस पैकेज में 2 से लेकर 11 साल तक के बच्चे के लिए 99400 रुपए लगेंगे।
यह भी पढ़ें: दुनिया के इस देश का पासपोर्ट से सबसे पावरफुल, जानें क्या है भारत की रैंकिंग
आईआरसीटीसी के इस क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए आप वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप CHRISTMAS SPECIAL DAZZLING DUBAI WITH ABU DHABI EX-MUMBAI पर जाकर ऑनलाइन भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी का यह क्रिसमस टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात के लिए है। इसमें आपको मिरेकल गार्डन, दुबई मॉल, बुर्ज-अल-खलीफा, रेगिस्तानी सफारी शिविर, बाप्स हिंदू मंदिर, शेख जायद मस्जिद का टूर करवाया जाएगा। इस पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL DAZZLING DUBAI WITH ABU DHABI EX-MUMBAI रखा गया है।