लोनावला (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: लोनावला के भुशी डैम, टाइगर पॉइंट और भाजे झरने पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि प्रशासन ने इससे पहले भारी बारिश के कारण इन क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, बारिश की कम तीव्रता को देखते हुए 27 जुलाई की आधी रात को यह प्रतिबंध हटा दिया गया। जिसके बाद रविवार को लोनावला शहर के भुशी डैम, टाइगर पॉइंट के साथ भाजे झरना और अन्य सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का जोर कुछ कम होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र और भुशी डैम व भाजे झरने की सीढ़ियों से बहने वाले पानी की गति भी कम हो गई है। इन सीढ़ियों पर बैठकर बारिश के मौसम का आनंद लेने के लिए रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। पिछले हफ्ते लोनावला शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के कारण इन सभी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। सुरक्षा कारणों से सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई थी। जिससे पिछले सप्ताह पूरा क्षेत्र पर्यटकों से गायब रहा। हालांकि रविवार को इन सभी स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही।
प्रशासन ने 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच मावल और मुलशी तहसील में पर्यटन स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, 27 जुलाई की आधी रात के बाद बारिश की तीव्रता कम होने पर प्रतिबंध हटा लिया गया। इसके बाद फिर से मौसम विभाग ने पुणे जिले और घाट क्षेत्र में अगले चार दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद प्रांतीय अधिकारियों ने फिर से प्रतिबंध का नया आदेश लगाया है।
इससे पहले रविवार को छुट्टी के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचे और बारिश के मौसम का लुत्फ उठाया। भुशी डैम, सहारा ब्रिज झरना, टाइगर प्वाइंट, खंडाला के राजमाची प्वाइंट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। लोनावला शहर पुलिस की ओर से बांध पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। सहारा ब्रिज पर भी व्यवस्था की गई है। लोनावला ग्रामीण पुलिस द्वारा भाजे झरना क्षेत्र में एक पुलिस बल तैनात किया गया था और पावना बांध के जलाशय क्षेत्र में भी एक-एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया था।
लोनवला में उमड़ी भीड़ (सोर्स-सोशल मीडिया)
हालही में भुशी डैम के ओवरफ्लो होने से 5 पर्यटकों की मौत हो गयी थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, अंसारी परिवार भुशी बांध के ऊपर जंगल में स्थित बैक वॉटर पर बरसात के दिन का आनंद ले रहा था। तभी अचानक पानी का बहाव आया और परिवार के सभी लोगों को बहा ले गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना को संज्ञान में रखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से नियम का पालन और सावधानी बरतने करने की अपील की है।