बोरा बोरा ये फ्रेंच पोलिनेशिया में एक छोटा ज्वालामुखी आयलैंड है, जो दक्षिण प्रशांत महासागर में ताहिती से लगभग 165 मील उत्तर-पश्चिम में बसा हुआ है। ये आयलैंड अपनी नेचरल खूबसूरती के लिए वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जहां अक्सर टूरिस्ट घूमने और चिल करने आते है।
बोरा बोरा आयलैंड, ये एक केंद्रीय ज्वालामुखी है जो एक लैगून और एक बैरियर रीफ से घिरा हुआ है। इस आयलैंड में मजे करने हर साल यहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते है। खासकर हनीमून के लिए ये टूरिस्टों की खास पसंदीदा जगहों में से एक है।
यहां घूमने जाने के दो अच्छे मौसम है। अगर कम भीड़भाड़ में जाना चाहते है तो यहां आप नवंबर से अप्रैल के बीच जाएं। अगर टूरिजम के पीक सीजन में जाना चाहते है तो आप यहां मई से अक्टूबर महीने के बीच घूमने जाएं। लेकिन अगर आपको यहां कि बेस्ट चीजें अनुभव करनी है तो इसके लिए खास मौसम मई से जुलाई है, जो यहां घूमने का एक आईडियल समय है।
यहां देखने के लिए खास चीजों में यहां का समुद्र तट, क्लिस्टर क्लियर पानी, यहां स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट ओटेमानु, पास के आयलैंडस में नाव से सफर करना और यहां के पारंपरिक पॉलिनेशियन संस्कृति का अनुभव करना शामिल है।
यहां बोरा बोरा में ठहरने के लिए ओवरवाटर बंगले, वर्ल्ड क्लास लक्जरी रिसॉर्ट के साथ-साथ ट्रैडिशनल गेस्ट हाउस भी मौजूद है। जहां आप आसानी से स्टे कर सकते है।
यहां पहुंचने के लिए आपको ताहिती के लिए पहले उड़ान भरनी होगी। इसके बाद इस आयलैंड पर पहुंचने के लिए आप आंतरिक उड़ान या फिर बोट से 50 मिनट की दूरी तय कर पहुंच सकते है। इस आयलैंड पर आपको घूमने के लिए किराए की कार, स्कूटर,बाइक और नाव ले सकते है। साथ ही आसपास के छोटे आयलैंड को भी नाव से एक्सप्लोर कर सकते है।