एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट है ये हिल स्टेशन, दोस्तों के साथ कर सकते हैं एक्सप्लोर
Adventure Hill Stations: अक्सर हम अपनी बिजी लाइफ में इतना खो जाते हैं कि अपने लिए सुकून भरे पल नहीं निकाल पाते हैं। खासतौर पर जब हम ऑफिस या घर के कामों में व्यस्त होते हैं। मार्च का महीना चल रहा है ऐसे में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। ऑफिस या काम से छुट्टी लेकर कुछ दिनों के लिए अपने मन की सुनें और किसी बेहतरीन जगह पर ट्रिप का प्लान करें। अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर किया जा सकता है। प्रकृति के बीच रहकर कुछ समय अपने लिए निकाला जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो एडवेंचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे।
भारत में कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां पर एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है। अगर आप वीकेंड पर हॉलिडे प्लान कर रहे हैं तो इन हिल स्टेशन को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।
केरल को भगवान का अपना देश कहा जाता है। इसके पीछे का कारण यहां की खूबसूरती है। चाय और मसाले के बगीचे केरल की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं। यहां की हरियाली देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। प्रकृति को करीब से देखने का है यहां का प्रसिद्ध हिल स्टेशन मुन्नार आ सकते हैं। यह जगह एडवेंचर एक्टिविटी के लिए काफी प्रसिद्ध है। मुन्नार में ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी एक्टिविटी का लुत्फ ले सकते हैं।
भारत का सबसे अच्छा हिल स्टेशन मनाली घूमने के लिए मार्च बेस्ट महीना है। यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो मनाली घूमने का प्लान कर सकते हैं। एडवेंचर के साथ-साथ प्रकृति का सुकून भी करीब से महसूस कर सकते हैं। यह जगह ट्रैकिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यहां पर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और सोलांग घाटी में स्कीइंग कर सकते हैं। पहाड़ों के बीच बसे इस हिल स्टेशन में एक बार घूमने का प्लान जरूर बनाएं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
जम्मू और कश्मीर को भारत का स्वर्ग भी कहा जा सकता है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता को अपने अंदर समेटे हुए है। यहां का खूबसूरत शहर गुलमर्ग उत्तर भारत के बेहतरीन हिल स्टेशन में से एक है। यहां पर आप गहरी खाइयां, घास के मैदान, बर्फ से ढकी चोटियां और हरे-भरे पहाड़ को करीब से देख सकते हैं। यह जगह करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए यह जगह बहुत ही फेमस है। यहां पर आप ट्रैकिंग, स्नोबोर्डिंग और माउंटेन बाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी काफी पर्यटक आते हैं। यह जगह आपके वीकेंड प्लान को और मजेदार बना देगी।