हिल स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया)
Best Hill Station to Visit in October: मानसून के जाने के बाद घूमने का असली मजा आता है। इस मौसम में हल्की-हल्की ठंड दस्तक देती है और घूमने फिरने का भी मजा खूब आता है। अक्तूबर का महीना भी कुछ ऐसा ही होता है इस समय त्यौहारों की रौनक और स्कूल या ऑफिस की छुट्टियां घूमने के लिए आदर्श माहौल बनाती है। इस समय न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड होती है। साफ आसान और पहाड़ों के प्राकृतिक नजारे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप इस अक्तूबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन जा सकते हैं। जहां पर बिताया गया हर एक लम्हा बहुत यादगार और दिलचस्प होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर हर किसी को मजा आएगा।
दार्जिलिंग चाय के बागानों और हिमालय के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। अक्तूबर में यहां मौसम बहुत सुहावना रहता है जिसकी वजह से लोग इस समय ज्यादा आना पसंद करते हैं। सुबह के समय टाइगर हिल से सूर्योदय देखने का अनुभव बहुत अलग है। जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे। यहां पर मशहूर टॉय ट्रेन की सवारी भी की जा सकती है।
तमिलनाडु का सबसे खूबसूरत और प्यारा हिल स्टेशन कोडाइकनाल को पहाड़ों की राजकुमारी भी कहा जाता है। अक्तूबर के महीने में यहां का मौसम एकदम जादुई हो जाता है। हल्की बारिश के बाद यहां हरियाली छाई रहती है। बादलों से घिरे जंगलों का अद्भत नजारा देखने यहां आ सकते हैं। इसके अलावा कोडाइकनाल झील में बोटिंग या साइकलिंग का मजा लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- महात्मा गांधी के जीवन को करीब से देखने के लिए पहुंच जाएं गुजरात, जहां जुड़ी हैं कई यादें
केरल का सबसे शानदार हिल स्टेशन मन्नार एक बार घूमने का प्लान जरूर करें। इस समय यहां के चाय और कॉफी के बागान बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। मौसम बहुत खुशनुमा हो जाता है और पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां मट्टूपेट्टी डैम, अनायिरंगल डैम और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने का प्लान करें। नेचर लवर्स के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
हिमाचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक मनाली को स्वर्ग कहा जा सकता है। एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह जगह बहुत सही है। यहां रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है। इस समय यहां की हरियाली और बर्फीली खूबसूरती का नजारा देखने का लुत्फ लिया जा सकता है।
अक्तूबर में अगर पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन डेस्टिनेशन को भी बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इन जगहों के शानदार और खूबसूरत नजारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।