जयपुर का सफर बनाना चाहते हैं यादगार, इन एडवेंचर एक्टिविटी का उठाएं आनंद
Best Adventure Activities in Jaipur: राजस्थान भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में शामिल है जहां पर लोगों को इतिहास और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलता है। यहां का खूबसूरत शहर जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर में पूरे साल पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। भारत की फेमस डेस्टिनेशन में जयपुर का नाम शामिल है। यहां की सड़कें, बाजार, बहुमंजिला इमारतें और उद्यान लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। लेकिन जयपुर में एडवेंचर एक्टिविटी की वजह से ज्यादातर लोग घूमने का प्लान करते हैं। कपल्स, दोस्तों और फैमिली के साथ आप भी जयपुर की कुछ मशहूर एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकती हैं।
जयपुर में हाथी पर बैठकर सिटी पैलेस, हवा महल और जल महल की यात्रा करने का मजा लिया जा सकता है। यह सवारी करीब 4 घंटे की होती है। जहां हाथी पर बैठकर आप मजे से जयपुर के लोकप्रिय जगहों को देख सकते हैं। हाथी सफारी जयपुर में बहुत ही फेमस है। बता दें कि चार घंटे के लिए हाथी सफारी की फीस 2500 से 2700 रुपए है।
जयपुर में कुछ समय घूमने के बाद कुछ मजेदार चीजों का भी लुत्फ लिया जा सकता है। यहां पर आप ज़ोरबिंग एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। यह काफी मनोरंजक गतिविधि है। इसके लिए ज़ोरबिंग का आनंद लेने के लिए आपको सिर्फ बस से अजमेर रोड स्थित द टिम्बर एडवेंचर में जाना होगा। जयपुर में ज़ोरबिंग का किराया 300 रुपए है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
डेजर्ट लोमड़ियां, धारीदार लकड़बग्घा, तेंदुआ, चीतल और गोल्डन जैकल्स देखना चाहते हैं तो जयपुर के झालाना सफारी पार्क जा सकते हैं। यहां पर आपको डस्की ईगल, उल्लू, पित्त और कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे। रात के समय इस जगह की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपको वाइल्डलाइफ सफारी पसंद है तो इस जगह पर दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।
जयपुर में सिर्फ ऊंट, घोड़े और हाथी की सवारी के अलावा और भी कई रोमांचक गतिविधियां हैं। यहां पर आप एटीवी बाइक राइडिंग का मजा ले सकते हैं। इसके लिए लोग दूर दूर से आते हैं। नैला बाग से 4000 रुपए में एटीवी बाइक सवारी का आनंद लिया जा सकता है। अगर आपने पहले इसे ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें।