भारतीय रेलवे (सौ. सोशल मीडिया)
Travel Tips: अक्सर त्योहारों के समय ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है क्योंकि इस समय लोग एक शहर से दूसरे शहर यानी अपने घर जाने के लिए ज्यादातर ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। जिससे आपका सफर आराम से बिना किसी परेशानी के कट जाए। कई बार लोगों को जानकारी के अभाव के कारण भारी जुर्माने का सामना भी करना पड़ता है। इसके लिए ट्रेन में सफर करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
दिवाली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। कई बार हमें ट्रेन के कंफर्म टिकट भी नहीं मिलते हैं। अगर हम ऑनलाइन टिक करते हैं तो वह वेटिंग में होता है। ऐसे में अगर आपकी टिकट कैंसल हो जाए तो ट्रेन में सफर नहीं करना चाहिए। अगर आप इस तरह की ट्रेन में सफर करते हैं, तो यात्रा के साथ पूरा किराया और साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा आपको टीटी द्वारा अलगे स्टेशन पर भी उतारा जा सकता है।
यह भी पढे़ं: पूरे साल में सिर्फ एक बार खुलता है दक्षिण भारत का ये मंदिर, श्रद्धालु चिट्ठी लिखकर भगवान को लगाते हैं अर्जी
ट्रेन में सफर करते समय कभी भी पटाखे, गैस सिलेंडर और गन पाउडर जैसी खतरनाक चीजों को नहीं लेना चाहिए। ऐसा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके अलावा ट्रेन में यात्रा के दौरान स्टेशन या डिब्बे में धूम्रपान करना भी वर्जित है। ऐसा करने से आपको जुर्माना हो सकता है।
अगर आप ट्रेन किसी दूसरे कोच में सफर करते हैं, तो आपके ऊपर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इस वजह से जिस कोच में आपका टिकट है उसी में सफर करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर 250 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा ट्रेन में जितनी दूरी तय की है उसका भी अलग से किराया देना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के ऐसे मंदिर जहां पर पुरुषों की नहीं मिलती एंट्री, बाहर से ही कर सकते हैं दर्शन
ट्रेनों में किसी भी तरह के पोस्टर चिपकाना एक अपराध है। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का काम करता है तो उसके तहत रेलवे एक्ट की धारा 166 बी लग सकती है। इसके अंतर्गत 6 महीने की जेल और 500 रुपए का जुर्माना पड़ सकता है। वहीं, बिना टिकट के आरक्षित कोच में यात्रा करने की कोशिश भारी पड़ सकती है। यह गलती आपको जेल भी भेज सकती है।