YouTube में क्या है AI सर्च। (सौ. Pixabay)
YouTube AI Search: YouTube 2025 में अपनी चार प्रमुख AI योजनाओं में से एक को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। जून में लॉन्च किया गया AI-पावर्ड वीडियो सर्च फीचर, जो शुरू में केवल अमेरिका के चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध था, अब अधिक YouTube Premium सब्सक्राइबर्स तक पहुंच रहा है। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल केवल प्रीमियम मेंबर्स के लिए ही सीमित रहेगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस सुविधा के लोकप्रियता पर ये निर्भर करेंगा की इसको आम यूजर्स के लिए उपलब्ध करना है या नहीं।
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी सिर्फ मोबाइल ऐप (iOS समेत) पर और केवल अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है। YouTube की एक्सपेरिमेंट्स पेज के मुताबिक, इसका टेस्ट 20 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद इसे ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस पर कंपनी ने कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है। कंपनी के सभी छोटे मोटे काम और कमी के पूरे होने पर सभी यूजर्स को इस सुविधा को दिया जाएगा।
गूगल ने जून में स्पष्ट किया था कि AI सर्च रिज़ल्ट्स सिर्फ कुछ चुनिंदा कैटेगरी जैसे शॉपिंग, ट्रैवल और लोकल एक्टिविटीज़ के लिए दिखेंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूज़र “Best beaches in Hawaii” सर्च करता है, तो नतीजे कैरोसेल फॉर्मेट में प्रदर्शित होंगे। जो यूजर्स को लिए एक नया अनुभव होगा।
ये भी पढ़े: Google Chrome पर Perplexity AI का चौंकाने वाला ऑफर, टेक इंडस्ट्री में मचा हलचल
फिलहाल YouTube Premium के टेस्टिंग फीचर्स की लिस्ट सीमित है। इनमें से एक है कमेंट थ्रेडिंग फीचर, जिसे फरवरी में पेश किया गया था और बाद में अपडेट के जरिए और बेहतर बनाया गया। ठीक इसी तरह, AI सर्च भी पहले कम यूज़र्स तक सीमित था, लेकिन अब कंपनी इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर व्यापक फीडबैक लेने की कोशिश कर रही है।
YouTube का यह कदम प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को AI टेक्नोलॉजी का एक्सक्लूसिव अनुभव देने के साथ-साथ आने वाले समय में वीडियो सर्चिंग के तरीके में बड़ा बदलाव ला सकता है। जो यूजर्स के लिए नए अनुभव के साथ अपनी सर्च अनुभव को भी और बेहतर बनाना है। इसके साथ ही YouTube और AI का साथ एक नए दौर को जन्म देगा जो अभी के लिए सिर्फ प्रीमियम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा।