YouTube में क्या नया आया है। (सौ. Pixabay)
YouTube AI Tools 2025: अगर आप YouTube पर कंटेंट क्रिएशन करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है। कंपनी ने “Made on YouTube 2025” इवेंट में कई नए AI टूल्स पेश किए हैं, जिनका उद्देश्य क्रिएटर्स के काम को आसान और प्रभावी बनाना है। इन टूल्स की मदद से न सिर्फ कंटेंट तैयार करना सरल होगा बल्कि ऑडियंस तक बेहतर पहुंच भी बनाई जा सकेगी।
Ask Studio एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे खासतौर पर क्रिएटिव पार्टनर की तरह डिजाइन किया गया है। इसके जरिए क्रिएटर्स वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल और कम्युनिटी में चल रही चर्चाओं पर सवाल पूछ सकते हैं। यह टूल चैनल डेटा के आधार पर इनसाइट्स प्रदान करता है।
कई बार क्रिएटर्स के पास नए कंटेंट आइडियाज की कमी हो जाती है। Inspiration Lab इस समस्या का समाधान है। यह लैब क्रिएटर्स की फीड और प्रॉम्प्ट के आधार पर आइडिया सजेस्ट करती है और बताती है कि ये आइडिया उनकी ऑडियंस को क्यों पसंद आ सकते हैं।
YouTube ने Title A/B Testing फीचर को थंबनेल टेस्टिंग की तर्ज पर तैयार किया है। क्रिएटर्स इसमें तीन अलग-अलग टाइटल्स और थंबनेल का परीक्षण कर पाएंगे, ताकि पता चल सके कि कौन-सा बेहतर परफॉर्म कर रहा है।
नए Collaborations फीचर की मदद से क्रिएटर्स एक वीडियो में 5 तक Collaborators को जोड़ सकते हैं। यह वीडियो सभी Collaborators की ऑडियंस तक पहुंचेगा। हालांकि, रेवेन्यू उसी चैनल को मिलेगा, जहां से वीडियो पोस्ट किया गया है।
YouTube अपने Auto-Dubbing फीचर को और उन्नत बना रही है। अब इसमें लिप सिंक टेक्नोलॉजी जोड़ी जाएगी, जो 20 भाषाओं में डबिंग को सपोर्ट करेगी। आने वाले महीनों में इसका टेस्टिंग फेज शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़े: iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट बना यूज़र्स की पहली पसंद, प्री-बुकिंग में आउट ऑफ स्टॉक
क्रिएटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए YouTube ने Likeness Detection Tool का दायरा बढ़ा दिया है। अब यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके जरिए क्रिएटर्स यह पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई उनके चेहरे का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो तो नहीं बना रहा। जरूरत पड़ने पर वे ऐसे वीडियो को हटाने की मांग कर सकते हैं।
YouTube के ये नए AI टूल्स कंटेंट क्रिएशन इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लाने वाले हैं। इससे न केवल क्रिएटर्स का काम आसान होगा बल्कि उन्हें अपनी ऑडियंस तक बेहतर तरीके से पहुंचने का मौका भी मिलेगा।