
कैसे scam हुए है। (सौ. Freepik)
AI Deepfake Frauds In 2025: डिजिटल युग में जहां तकनीक रोजमर्रा की जिंदगी आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी भी तेजी से अपने तरीकों को अपडेट कर रहे हैं। साल 2025 ऐसे कई टेक स्कैम और फ्रॉड लेकर आया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गए और लाखों लोगों को चपेट में ले गए। आइए जानते हैं इस साल के सबसे चर्चित और खतरनाक टेक फ्रॉड, जिनसे सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
2025 में सबसे तेजी से फैलने वाला घोटाला था AI डीपफेक स्कैम। ठग अब आपकी असली आवाज़ और चेहरे की क्लोनिंग कर परिवार या बैंक में कॉल करके पैसे मांगते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं, “AI डीपफेक फ्रॉड अब पहचानना बेहद मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि यह मूल आवाज़ और चेहरे से 90–95% तक मैच करता है।”
प्ले स्टोर और थर्ड-पार्टी ऐप साइट्स पर 2025 में बड़ी संख्या में फर्जी बैंकिंग ऐप्स वायरल हुए। ये ऐप्स असली ऐप जैसे दिखते हैं और लॉगिन करते ही पूरा डेटा अपराधियों तक पहुंच जाता है। इससे कई यूजर्स का बैंक बैलेंस कुछ ही मिनटों में साफ हो गया।
2025 में ‘वर्क फ्रॉम होम’ जॉब ऑफर्स का ट्रेंड भी ठगी का साधन बन गया। लोग रजिस्ट्रेशन फीस देकर जॉब लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाद में न काम मिलता है, न पैसा वापस। कई युवाओं ने शिकायत की कि लिंक्डइन और व्हाट्सऐप पर मिलने वाली जॉब पोस्टिंग भी नकली निकली।
ठग नकली डिलीवरी मैसेज भेजकर कहते हैं “आपका पैकेज अटका है, वेरिफिकेशन के लिए ₹10 पे करें।” जैसे ही यूजर लिंक खोलता है, फोन में मैलवेयर इंस्टॉल होकर बैंक खातों से पैसे उड़ जाते हैं।
ये भी पढ़े: वर्चुअल रियलिटी से घर बैठे दुनिया की सैर, बुजुर्गों के लिए तकनीक बनी सहारा






