Apple Watch में क्या कुछ होगा खास। (सौ. Apple)
Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में अपने वॉच यूजर्स के लिए watchOS 26 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस बार का अपडेट सिर्फ देखने में शानदार नहीं है, बल्कि इसमें लाए गए फीचर्स भी बेहद एडवांस और यूजर-फ्रेंडली हैं। कंपनी ने इसे Liquid Glass डिजाइन और Workout Buddy जैसे दमदार फीचर्स से लैस किया है, जो पूरी तरह Apple Intelligence से पावर्ड हैं। इसका उद्देश्य Apple Watch को और ज्यादा व्यक्तिगत, प्रेरणादायक और उपयोगी बनाना है।
watchOS 26 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया Liquid Glass डिजाइन है, जो इंटरफेस को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट, स्मूद और मॉडर्न बनाता है। Smart Stack, Control Center, Photos वॉच फेस और ऐप्स अब रियल-टाइम रेंडरिंग इफेक्ट्स के साथ आते हैं, जो यूजर के आसपास की रोशनी के अनुसार स्क्रीन कंटेंट को रिफ्लेक्ट करते हैं। यहां तक कि वॉच फेस पर दिखने वाले नंबर्स को भी नया लुक मिला है, जिससे डिस्प्ले का बेहतर उपयोग हो सके।
Apple ने फिटनेस के दीवानों के लिए एक नया फीचर पेश किया है – Workout Buddy। यह फीचर यूजर की हार्ट रेट, स्पीड और वर्कआउट हिस्ट्री के आधार पर लाइव मोटिवेशन देता है। यह Apple Intelligence का इस्तेमाल करके Fitness+ ट्रेनर्स की आवाज में डायनामिक स्पीच तैयार करता है। जैसे रनिंग के दौरान यह कह सकता है:
इससे यूजर्स को व्यावहारिक और समय-संवेदनशील प्रेरणा मिलती है।
इस हफ्ते तीन नए स्मार्टफोन्स की एंट्री से बाजार में मचेगा धमाल, जानिए लॉन्च डेट और दमदार फीचर्स
watchOS 26 का डेवलपर बीटा अभी से उपलब्ध है। पब्लिक बीटा इस गर्मी में लॉन्च होगा और फाइनल वर्जन सितंबर या अक्टूबर में आएगा। यह अपडेट Apple Watch Series 6 और उससे नए मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान दें, कई AI फीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपकी वॉच को Apple Silicon iPhone से कनेक्ट होना जरूरी है।