Apple जल्द कई नई चीजे लॉन्च करने वाले है। (सौ. Apple)
Apple का वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) आज, 9 जून से शुरू हो गया है। यह इवेंट पांच दिन तक चलेगा और इसके दौरान iPhone, iPad, Mac, Watch और Vision Pro जैसे डिवाइसेज़ के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स और फीचर्स की घोषणा की जा सकती है। हर साल की तरह इस बार भी इवेंट कंपनी के कैलिफ़ोर्निया स्थित एपल पार्क में आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन 13 जून को होगा।
WWDC 2024 की तरह इस साल भी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर सकती है। पिछले साल Apple Intelligence के रूप में जो एआई फीचर्स रोलआउट किए गए थे, वे इस साल और ज्यादा पावरफुल रूप में सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि इस इवेंट में iOS 26, iPadOS 26, watchOS 26, tvOS 26, macOS 26 और visionOS 26 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही iPhone 17 Air का भी अनावरण हो सकता है।
भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा। यूज़र्स Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल, Apple TV और Apple Developer ऐप के माध्यम से इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। आपकी सुविधा के लिए नीचे यूट्यूब लिंक भी दिया गया है, जिससे आप सीधा लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
इन फीचर्स के अलावा कई और एडवांस AI आधारित अपडेट्स भी यूज़र्स को मिल सकते हैं।