File Photo
नई दिल्ली: एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Meta-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारत में जनवरी के महीने में लाखों यूज़र्स के अकाउंट्स बैन (Whatsapp Accounts Ban) कर दिए हैं। WhatsApp ने 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2022 के दौरान 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है। Whatsapp हर महीने का अपना रिपोर्ट जारी करता है। जिसमें यह जानकारी दी गई है कि, 18 लाख से ज़्यादा यूज़र्स के अकाउंट को किसी कारण वश बैन कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं WhatsApp आखिर क्यों यूज़र्स के अकाउंट को बैन कर देता है…
दरअसल, Whatsapp उन एकाउंट्स को बैन करता है, जो कंपनी के नियम नहीं मानते हैं। यानी जो अकाउंट्स कंपनी के पॉलिसी के खिलाफ जाते हैं उन्हें बैन कर दिया जाता है। वहीं अगर अकाउंट्स को लेकर कंपनी को शिकायतें मिलती हैं, तो कंपनी उस अकाउंट को बन कर देती है। WhatsApp को ग्रीवेंस रिड्रेसल के लिए टोटल 285 रिक्वेस्ट आई थी, जिसमें से कंपनी ने 24 अकाउंट्स को बैन कर दिया है।
कंपनी के अनुसार, जनवरी महीने में 18,58,000 अकाउंट्स को बंद किया गया है। कंपनी ने इन एकाउंट्स को प्लेटफॉर्म को हार्म बिहेवियर से बचाने के लिए भी बैन किया है। WhatsApp का दावा है कि, कंपनी हार्मफुल बिहवेयिर को होने देने पहले ही उसे रोकने पर काम करता है। WhatsApp का एब्यूज डिटेक्शन अकाउंट बैन करने का प्राइमरी पैरामीटर है। एब्यूज डिटेक्शन पैरामीटर पर किसी अकाउंट के तीन स्टेज पर ऑपरेट होता है। जिसमें रजिस्ट्रेशन के समय लाइफस्टाइल, मैसेजिंग और निगेटिव फीडबैक को लेकर रिस्पांस शामिल हैं।
WhatsApp बिना चेतावनी के भी अकाउंट बैन कर सकता है। अगर आपका अकाउंट बैन होता है तो आपको वॉट्सऐप ओपन करने पर “Your phone number is banned from using WhatsApp। Contact support for help।” का मैसेज मिलेगा। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन होता है तो आप कंपनी को ईमेल कर सकते हैं।