WhatsApp का नया फीचर। (सौ. Freepik)
WhatsApp अब केवल चैटिंग ऐप नहीं रह गया है। Meta ने इस प्लेटफॉर्म को मोनेटाइज करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Status Ads नाम से एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत अब WhatsApp यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में ब्रांडेड विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे। यह फीचर Instagram और Facebook Stories में दिखने वाले Ads जैसा ही होगा।
WhatsApp यूजर्स को अब स्टेटस सेक्शन में स्क्रॉल करते समय कुछ स्टेटस के बीच Sponsored Ads देखने को मिलेंगे। ये वही स्टेटस हैं जिन्हें आपके दोस्त और परिवार पोस्ट करते हैं और जो 24 घंटे में गायब हो जाते हैं। अब इन्हीं के बीच Meta द्वारा प्रकाशित विज्ञापन भी दिखेंगे।
जब कोई यूजर WhatsApp स्टेटस देख रहा होगा, तो कुछ स्टेटस के बाद उसे Sponsored Status नजर आएंगे। यह Sponsored Status असल में एक विज्ञापन होगा, जिसे Meta की ओर से टारगेटेड यूजर्स को दिखाया जाएगा। यूजर्स चाहें तो इन Ads को अन्य स्टेटस की तरह स्वाइप करके स्किप कर सकते हैं।
इन स्टेटस Ads में मोबाइल फोन, गैजेट्स, ई-कॉमर्स ऑफर्स, नई फिल्में या वेब सीरीज के ट्रेलर, ब्यूटी, फैशन और फूड ब्रांड्स के प्रमोशन दिख सकते हैं। अभी तक ये Ads वेरिफाइड चैनलों पर ही दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के स्टेटस सेक्शन में ये फीचर दिखने लगेगा।
WhatsApp की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि आपकी चैट अब भी पूरी तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है। “Meta आपकी पर्सनल चैट्स नहीं पढ़ सकता। ये Ads केवल आपके स्टेटस देखने की आदतों, ऐप यूजेज पैटर्न और सामान्य डेटा के आधार पर दिखाए जाएंगे।”
ये भी पढ़े: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस
फिलहाल यूजर्स को Status Ads बंद करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। यह फीचर अभी धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और भविष्य में WhatsApp के हर यूजर के लिए पूरी तरह इंटीग्रेट कर दिया जाएगा।
WhatsApp पर Status Ads की शुरुआत से यह साफ है कि Meta अब इस पॉपुलर ऐप से भी कमाई करने की योजना बना रहा है। हालांकि यूजर्स की चैटिंग प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ऐप का इंटरफेस और यूजर अनुभव पहले से अलग जरूर महसूस हो सकता है। अब देखना यह होगा कि भारतीय यूजर्स इस बदलाव को कितनी सहजता से अपनाते हैं।