WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च। (सौ. Freepik)
WhatsApp New Update: Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने छुट्टियों के सीज़न से पहले एक बड़ा फीचर अपडेट पेश करने की तैयारी कर ली है। इस नए अपडेट में पर्सनलाइज़ेशन के ताज़ा विकल्प, आसान कम्युनिकेशन, क्रिएटिव टूल्स और मज़ेदार स्टिकर्स शामिल होंगे, जो रोज़मर्रा की चैटिंग को और भी दिलचस्प और स्मार्ट बनाएंगे।
WhatsApp के अनुसार, इस अपडेट का सबसे अहम फीचर “Missed Call Messages” है। यह वॉइसमेल जैसा काम करेगा, जहां कॉल मिस होते ही यूज़र्स एक टैप में ऑडियो या वीडियो नोट भेज सकेंगे। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया “With Missed Call Messages, your conversations can continue quickly even if you can’t take the call in time.” इस फीचर की मदद से यूज़र को मिस्ड कॉल चैट खोलकर मैसेज रिकॉर्ड करने की ज़रूरत नहीं होगी। एक ही टैप में रिकॉर्ड़ेड नोट भेजकर बातचीत तुरंत जारी रखी जा सकेगी।
WhatsApp अब Meta AI इमेज जनरेशन के लिए Flux और Midjourney जैसे और भी एडवांस्ड मॉडल का इस्तेमाल करेगा। इससे यूज़र्स चैट या स्टेटस में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके क्रिएटिव इमेज बना सकेंगे। सबसे दिलचस्प फीचर है फोटो को छोटे वीडियो क्लिप में एनीमेट करना। यूज़र केवल अपनी पसंद की फोटो चुनकर Meta AI कमांड और प्रॉम्प्ट लिखेंगे और कुछ ही सेकेंड में एक यूनिक एनीमेशन तैयार हो जाएगा। यह बदलाव चैट और स्टेटस अपडेट्स में एक मज़ेदार विज़ुअल टच जोड़ेगा।
WhatsApp स्टेटस के लिए नए इंटरएक्टिव स्टिकर्स भी लेकर आ रहा है जिनमें क्रिएटिव क्वेश्चन स्टिकर्स और लिरिक स्टिकर्स शामिल हैं। ये स्टिकर्स यूज़र्स को अपनी फीलिंग्स और सवालों को नए अंदाज़ में व्यक्त करने का मौका देंगे। इसके अलावा चैट बबल्स, स्टिकर्स और वॉइस चैट में रिएक्शन भेजने के विकल्प भी बेहतर किए गए हैं। अब आप वॉइस कॉल के दौरान “cheers!” जैसी इमोजी रिएक्शन के साथ लाइव प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
ये भी पढ़े: Google DeepMind बनाएगा दुनिया की पहली फ्यूचरिस्टिक साइंस लैब, AI और रोबोट संभालेंगे पूरा रिसर्च वर्क
ग्रुप और वीडियो कॉल में अब स्पीकर ऑटोमैटिकली हाइलाइट होगा, जिससे यह साफ दिखाई देगा कि कौन बोल रहा है। वहीं WhatsApp Desktop में मीडिया टैब को पूरी तरह री-डिज़ाइन किया गया है, ताकि फोटो, वीडियो, लिंक और डॉक्यूमेंट्स को आसानी से ढूंढा और मैनेज किया जा सके।
WhatsApp इन सभी फीचर्स को छुट्टियों से पहले यूज़र्स तक पहुंचाने की योजना में है। Meta इस समय Meta AI को मजबूत करने में निवेश बढ़ा रहा है, ताकि WhatsApp को एक साधारण चैटिंग ऐप से आगे बढ़ाकर एक पूरी AI-सक्षम कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बनाया जा सके जहां मैसेजिंग, क्रिएटिव मीडिया और प्रोडक्टिविटी, तीनों को एआई से बेहतर बनाया जाएगा।