WhatsApp में क्या है नया। (सौ. Pixabay)
WhatsApp Writing Help: WhatsApp जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर पेश करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगा और यूज़र्स को मैसेज लिखने में मदद करेगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्ज़न पर कर रही है और इसे आने वाले समय में रोलआउट किया जाएगा।
WhatsApp का नया Writing Help फीचर मेटा की Private Processing तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक के तहत एआई से जुड़ी सभी रिक्वेस्ट्स को एन्क्रिप्टेड कनेक्शन और Anonymous Routing के जरिए प्रोसेस किया जाएगा, जिससे यूज़र की पहचान और उनकी रिक्वेस्ट के बीच कोई लिंक नहीं बनेगा। खास बात यह है कि यह फीचर आपके मैसेज के लिए कई सुझाव देगा, लेकिन कंटेंट या उससे जुड़ा कोई डेटा स्टोर नहीं करेगा।
लीक हुए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जब Private Processing ऑन होगी, तो कुछ शब्द टाइप करने के बाद स्टिकर आइकन की जगह पेन का आइकन नज़र आएगा। यही आइकन Writing Help फीचर को सक्रिय करेगा। इस पर टैप करने के बाद मेटा एआई आपको सुझाव देगा, जो आपके मैसेज के टोन, स्पष्टता और ग्रामर को बेहतर बनाएंगे। अगर यूज़र आगे नहीं बढ़ता है, तो मैसेज डिवाइस पर ही रहेगा और केवल कन्फर्म करने पर ही एआई प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा।
Private Processing मैसेज का विश्लेषण करके उसे बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव तैयार करेगा। फिलहाल यह फीचर एक मैसेज के लिए एआई द्वारा तीन विकल्प देगा, जिनमें Rephrase, Professional, Funny, Supportive और Proofread जैसे विकल्प शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: Anand Mahindra ने दी AI युग में असली पलों को संजोने की नसीहत, X पर पोस्ट किया आज का सच
रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि व्हाट्सएप बिना यूज़र की अनुमति के कभी भी मैसेज में बदलाव या उसे भेजेगा नहीं। Writing Help केवल उन्हीं मैसेज को प्रोसेस करेगा जिन्हें यूज़र ने चुना है, पूरी चैट को नहीं। साथ ही, यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक है और Private Processing डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगी। यूज़र को इसे इस्तेमाल करने के लिए ऐप सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली चालू करना होगा। इस नए फीचर के आने से WhatsApp चैटिंग का अनुभव और भी सहज और प्रोफेशनल हो जाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो तेज़ और सटीक मैसेजिंग चाहते हैं।