
WhatsApp में आया नया फीचर। (सौ. Pixabay)
WhatsApp Update Cyber Security: WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है। यह फीचर खास तौर पर साइबर अटैक और ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए तैयार किया गया है। एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में इसे देखा गया है, और जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी इस नए फीचर को “स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग मोड” नाम दे रही है। इसके जरिए यूजर्स को अपनी सुरक्षा सेटिंग्स पर पूरा नियंत्रण मिलेगा। इस मोड को एक्टिवेट करते ही ऐप की सभी सिक्योरिटी सेटिंग्स एक ही टॉगल से लागू हो जाएंगी। यूजर्स को अब अलग-अलग जाकर प्राइवेसी ऑप्शन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इस फीचर के एक्टिव होने पर यूजर का IP एड्रेस और लोकेशन डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, जिससे किसी के लिए भी यूजर को ट्रैक करना असंभव होगा।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने इस मोड में एक और बड़ा बदलाव किया है। अब यदि कोई अनजान नंबर से फाइल, फोटो या वीडियो भेजेगा, तो वह ऑटोमेटिकली ब्लॉक हो जाएगी। इससे डिवाइस में मालवेयर या हैकिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने का खतरा खत्म हो जाएगा। हालांकि, ऐसे नंबरों से सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही प्राप्त होंगे ताकि जरूरी जानकारी मिलने में बाधा न आए। इसके अलावा कंपनी लिंक प्रीव्यू को भी डिसेबल करने पर विचार कर रही है, जिससे फेक या फिशिंग लिंक पर क्लिक करने की संभावना कम हो जाए।
ये भी पढ़े: OLED, QLED और Mini-LED में क्या है फर्क, कौन-सा टीवी आपके लिए रहेगा बेस्ट?
WhatsApp के इस नए फीचर में एक और महत्वपूर्ण सुविधा शामिल की गई है अब अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स अपने-आप म्यूट हो जाएंगी। यह फीचर यूजर्स को स्पैम कॉल्स, स्कैम और जीरो-क्लिक अटैक्स से बचाएगा। साथ ही, यूजर की फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन जैसी जानकारी केवल सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को ही दिखेगी। इस तरह से प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ी सभी सेटिंग्स एक ही क्लिक में एक्टिव की जा सकेंगी।
WhatsApp का यह नया “स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग मोड” साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में बड़ा कदम साबित हो सकता है। इससे यूजर्स न सिर्फ अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे, बल्कि स्पैम और हैकिंग अटैक से भी सुरक्षित रहेंगे।






