WhatsApp पर ही अब Office की Meeting हो सकती है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि इसके जरिए आप ऑनलाइन मीटिंग्स भी शेड्यूल कर सकते हैं। मौजूदा समय में वर्चुअल मीटिंग्स ऑफिस वर्क का अहम हिस्सा बन गई हैं, और कई लोगों को रोज़ाना कई मीटिंग्स अटेंड करनी पड़ती हैं। अब WhatsApp के इवेंट फीचर के जरिए, आपको Google Meet, Zoom या Microsoft Teams जैसे अलग-अलग ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ऑफिस वर्कर्स को अक्सर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मीटिंग्स शेड्यूल करनी पड़ती हैं, जिससे कई बार कन्फ्यूजन हो जाती है कि कौन-सी मीटिंग किस ऐप पर होगी। WhatsApp का इवेंट फीचर इस समस्या का समाधान लेकर आया है। अब आप सीधे व्हाट्सएप ग्रुप में ही मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं और सभी सदस्यों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
1.WhatsApp खोलें – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. ग्रुप चुनें – उस ग्रुप में जाएं, जिसमें आप मीटिंग शेड्यूल करना चाहते हैं।
3. इवेंट ऑप्शन चुनें – मैसेज बॉक्स में पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें और इवेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
4. इवेंट डिटेल भरें – मीटिंग के लिए नाम, तारीख और समय दर्ज करें।
5. लिंक शेयर करें – यदि आप मीटिंग का लिंक बनाना चाहते हैं, तो लिंक टॉगल ऑन करें।
6. भेजें और नोटिफिकेशन ऑन करें – अब सेंड बटन पर क्लिक करें। ग्रुप के सभी सदस्यों को मीटिंग का नोटिफिकेशन मिलेगा और वे लिंक पर क्लिक करके आसानी से मीटिंग ज्वॉइन कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें