WhatsApp में नया फीचर आया है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं। अपने दोस्तों और परिवार वालों से कनेक्ट करने के लिए कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स ऑफर करती है, जो उनकी काफी मदद कर सकते हैं। अब WhatsApp ने एक नए फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर चैट लिस्ट को मैनेज करने का फायदा उठा सकते हैं। यह फीचर कस्टम लिस्ट्स के नाम से है, जिसमें यूजर्स अपनी चैट को अपने पसंद के ग्रुप में कस्टमाइज कर सकते हैं, जिससे उन्हें चैट आसानी से ढूंढने में मदद मिलेगी।
WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा कि लिस्ट के साथ आप अब अपनी पसंद से कस्टम कैटिगरीज के साथ अपनी चैट को फिल्टर कर सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों, ऑफिस के दोस्तों या फिर अपने पड़ोसी और अन्य दोस्तों की लिस्ट बना सकते हैं और उसे कैटिगरीज कर सकते हैं। लिस्ट आपको उन चैट्स पर फोकस करने में मदद करेंगी जो आपके लिए जरूरी हैं, खासकर तब जब आपको उनकी आवश्यकता हो।
इसके साथ ही बता दें कि कस्टम लिस्ट्स के साथ यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों, ऑफिस के काम करने वाले सहकर्मियों, पड़ोसी और अन्य कैटिगरीज के लिए ग्रुप बना सकते हैं। इसके अंदर यूजर को पूरी चैट लिस्ट को स्क्रोल किए बिना ही खास बातचीत को ढूंढने में आसानी होगी।
ये भी पढ़े: Nokia का नया इन्वेंशन, 15 दिनों तक चलेगी फोन की बैटरी, मिलेगा 4G सपोर्ट
कस्टम लिस्ट बनाने का आसान तरीका है। यूजर को चैट टैब के टॉप पर फिल्टर बार में “+” आइकन टैप करना होगा और अपने नए लिस्ट के लिए एक नाम देना होगा। यूजर फिर किसी भी चैट को अपनी पसंदीदा लिस्ट में जोड़ सकते हैं। यूजर लिस्ट को एडिट भी कर सकते हैं। लिस्ट को एडिट करना भी काफी आसान है। कस्टम लिस्ट्स में चैट जोड़ना वैसा ही होगा जैसे यूजर महत्वपूर्ण बातचीत को फेवरेट करने के लिए करते हैं। एक बार लिस्ट बन जाने के बाद, यह फिल्टर बार में दिखाई देती है, जिससे बार-बार चैट ग्रुप के बीच आसानी से सर्च किया जा सकता है।