USB Condom क्या काम करती है। (सौ. AI)
USB Condom Kya Hai: आजकल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मॉल और कैफे में USB चार्जिंग पॉइंट देखना आम बात है। लोग बिना सोचे-समझे अपना फोन USB पोर्ट में लगाकर चार्ज करने लगते हैं। लेकिन इसी सुविधा का साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। USB चार्जिंग स्कैम, जिसे “जूस जैकिंग” कहा जाता है, तेजी से फैल रहा है। इसी खतरे से बचाने के लिए अब एक नई सुरक्षा डिवाइस बाजार में उपलब्ध है USB Condom। यह डिवाइस ट्रैवलर्स और रोज पब्लिक चार्जिंग इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहद जरूरी मानी जा रही है।
USB Condom एक छोटा-सा USB डेटा ब्लॉकर है, जिसका मुख्य उद्देश्य आपके डिवाइस को किसी भी अनचाहे डेटा ट्रांसफर से सुरक्षित रखना है। यह डिवाइस USB पोर्ट से सिर्फ बिजली (Power) को आगे जाने देता है और डेटा पिन को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है। इसका मतलब आपका फोन सुरक्षित तरीके से चार्ज होगा लेकिन कोई भी डेटा, मैलवेयर या वायरस USB के रास्ते आपके डिवाइस में प्रवेश नहीं कर सकेगा, आज के समय में जब पब्लिक USB पोर्ट पर डेटा चोरी का खतरा बढ़ गया है, USB Condom एक भरोसेमंद सुरक्षा कवच बन चुका है।
इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है
जूस जैकिंग में साइबर अपराधी पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों में छिपे हुए तरीके से मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति अपना फोन चार्जिंग से जोड़ता है
रिपोर्ट्स बताते हैं कि दुनिया भर में लाखों लोग ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इसी वजह से USB Condom को अब जरूरी सुरक्षा उपकरण माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: 15,000 से कम में बेहतरीन Soundbars, आपका लिविंग रूम बनेगा मिनी होम थिएटर
कई धोखेबाज पब्लिक प्लेसेस पर पहले से USB केबल लटकाकर छोड़ देते हैं। लोग सुविधा के चक्कर में इन्हें इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन इन्हीं केबल्स में मालवेयर छुपा हो सकता है। ऐसी केबल का उपयोग करना बेहद खतरनाक है। अगर मजबूरी में पब्लिक चार्जिंग का इस्तेमाल करना पड़ जाए, तो USB Condom ही आपकी सुरक्षा का सबसे सुरक्षित रास्ता है।
USB चार्जिंग स्कैम का सबसे बड़ा खतरा रैंसमवेयर अटैक है। इसमें आपके फोन को लॉक कर दिया जाता है और हैकर पैसे की मांग करता है। कई बार पैसे देने के बाद भी फोन अनलॉक नहीं होता और सारा डेटा हमेशा के लिए नष्ट हो जाता है। इसीलिए विशेषज्ञ साफ चेतावनी देते हैं, “पब्लिक USB पोर्ट का इस्तेमाल तभी करें, जब आपके पास USB Condom हो।”