वीवो Y28s 5G स्मार्टफोन ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : वीवो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो चुके है, जिससे इस फोन के फीचर्स की पूरी डिटेल्स सामने आ गयी है।
इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई भी जानकारी अभी तक पता नहीं चली है। साथ ही इस फोन की प्राइस डिटेल्स भी अभी पता नहीं चली है।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन के अनुसार पता चला है कि इसमें आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते है, जिसमें 6GB RAM और 8GB RAM का समावेश होगा। रैम कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटेंडेड रैम का भी ऑप्शन दिया जाता है। इस फोन में 2 स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB हो सकते है।
Vivo Y28s 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और साथ ही इसमें एक सेकेंडरी डेप्थ सेंसर भी लगा हुआ हो सकता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उपयोग में ला सकते है।
Vivo Y28s 5G की खास बात ये है कि इसमें आपको IP54 रेटिंग मिलती है, जिससे धूल और पानी से आपके फोन का बचाव हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी लगी हुई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी डेप्थ सेंसर होगा। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।