वीवो X200 - फोटो सोर्स - वीवो डॉट कॉम
नवभारत टेक डेस्क : मोबाइल मैन्युफैक्चर्रस कंपनी वीवो12 दिसंबर को अपनी नई X200 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। बता दें, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने हैं, जिसमें X200 और X200 प्रो शामिल हैं। वीवो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट पर इसकी टीजर जारी कर इस लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है। इन स्मार्टफोन्स में कुछ नई और दमदार फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो यूजर्स को आकर्षित कर सकते हैं।
वीवो X200 प्रो वर्जन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे ZEISS ऑप्टिक्स ब्रांड के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO कैमरा होगा, जो हाई-एंड फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। X200 स्मार्टफोन में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50MP टेलीफोटो लेंस (सोनी IMX882, 3x जूम) मिलेगा, जबकि X200 प्रो में 200MP टेलीफोटो लेंस (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) होगा।
डिस्प्ले की बात करें तो X200 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, वहीं X200 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले होगा, जो शानदार विजुअल्स देगा। दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स तक होगी, जो बाहर के उजाले में भी बेहतरीन व्यू प्रदान करेगा।
यह स्मार्टफोन सीरीज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रॉसेसर पर रन करेगी, जो फनटच OS 15 के साथ काम करेगा। यह चिपसेट शानदार मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफॉर्मेंस देगा। बैटरी के मामले में, X200 में 5800mAh की बैटरी होगी, जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, X200 प्रो में 6000mAh बैटरी होगी, जिसमें 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज में 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जो स्टोरेज और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन रहेगा। वीवो ने फिलहाल स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे।