वीवो वी 40 ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चाइना के मशहूर मोबाइल ब्रांड वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ने अपनी इस नई सीरीज को Vivo V40 सीरीज के नाम से लॉन्च किया है। वीवो की इस सीरीज में दो नए डिवाइस vivo V40 और vivo V40 Pro का समावेश है।
इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे खास बात इनकी डिजाइन है। वीवो ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन में अल्ट्रा थिन बॉडी की डिजाइन दी है, जो इन फोन्स को काफी आकर्षक लुक देती है। साथ ही वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी भी दी जा रही है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसके कैमरा सेटअप को भी काफी अलग तरीके से डिजाइन किया है।
वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने आज लॉन्च करने का ऐलान किया है। वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने आज 12 बजे इन दोनों फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर दावा किया है कि ये अब तक के सबसे पतले स्मार्टफोन हो सकते है। इन दोनों फोन की स्लिक डिजाइन इनको काफी शानदार लुक देती है।
आपको बता दें कि वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन vivo V40 को 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। वीवो के इस स्मार्टफोन के 8जीबी और 128जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन की कीमत 34,999 रुपये बतायी जा रही है। इस फोन के 8जीबी और 256 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। साथ ही आपको बता दें कि इसके टॉप वेरिएंट मॉडल 12 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 41,999 रुपये हो सकती है।
vivo V40 Pro में कंपनी द्वारा 2 स्टोरेज ऑप्शन दिए जा रहे है। जिसमें 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इस फोन के 12 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है।
इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करवाने के लिए आप ऑफलाइन स्टोर्स के ऑप्शन को चुन सकते है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए vivo.com, Flipkart पर ये फोन उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की सेल 13 अगस्त स् शुरू होने वाली है। अगर आप SBI और HDFC कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको इस स्मार्टफोन पर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।