Vande Bharat (सौ. सोशल मीडिया)
Vande Bharat Sleeper Train Cost. साल 2019 में भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हुई थी। जो दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में सबसे तेज ट्रेन के तौर पर सामने आई, पहले इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ करती थी। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली और ऐसे में इस ट्रेन को देश के बड़े शहरों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा और अब वंदे भारत एक लोकप्रिय ट्रेन बन चुकी है।
अभी तक मौजूद वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ चेयर कार थी, लेकिन अब इसमें स्लीपर कोच अरेंजमेंट कर दिया गया है। बता दें कि अब भारत में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर उतरने वाली है। हाल ही में बेंगलुरु में रेल मंत्री ने इस ट्रेन के प्रोटोटाइप को शेयर किए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आया है।
ये भी पढ़े: Bike से करने वाले है लंबी ट्रिप, इन 5 गैजेट्स से सफर होगा आसान
ट्रेन की कोच की कीमत पर ध्यान दे तो इसमें अधिकतम 3 करोड़ तक का खर्चा आया है। वही जनरल श्रेणी का डब्बा देखा जाए तो एक करोड़ का खर्च उसके अंदर देखा गया। वहीं एक स्लीपर कोच की कीमत 1.5 करोड़ की लगाई जा रही है और एसी कोच की कीमत को 2.8 करोड़ का बताया गया है लेकिन 3 करोड़ तक का खर्च इसमें पूरा आया है, जो किसी भी सामान्य ट्रेन से अधिक है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरीके से एक स्वदेशी है। इसकी एक कोच की कीमत 8 से 9 करोड रुपए की बताई जा रही है क्योंकि इसका इंटीरियर बाकी ट्रेन से बिल्कुल अलग है और इसकी सुविधा भी अलग बताई गई है। इसके कोच को सामान्य ट्रेन के मुकाबले में तीन गुना ज्यादा पैसे वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Iphone 16 Pro Max और Iphone 17 Pro Max में क्या होगा अंतर? इस तरह की डिटेल्स आई सामने
वंदे भारत की कोच की कीमत के बारे में तो हमने आपको बता दिया जो सामान्य ट्रेन की कोच की कीमत से तीन गुना ज्यादा है। इसके अलावा अगर इसकी इंजन की बात की जाए तो यह भी काफी महंगा है। सामान्य ट्रेन के इंजन से यह 18 से 20 करोड़ रुपए ज्यादा लागत के साथ आता है। वहीं पूरे ट्रेन की कुल कीमत की बात की जाए तो 120 करोड़ के आसपास का इसको बताया जा रहा है, हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर और स्लीपर ट्रेन में काफी अंतर देखने को मिलेगा।