UPI सेवा (सौ. Freepik)
आज के डिजिटल युग में UPI ने कैश की जरूरत को लगभग खत्म कर दिया है, लेकिन HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए एक अहम अलर्ट सामने आया है। बैंक ने अपने सभी उपभोक्ताओं को जानकारी दी है कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 3 जुलाई 2025 की रात 11:45 बजे से 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक उसकी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यानी कुल 90 मिनट के लिए ग्राहक किसी भी प्रकार का UPI ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेंगे।
बैंक ने स्पष्ट किया है कि इस सिस्टम डाउनटाइम का असर PhonePe, Google Pay, WhatsApp Pay, Paytm समेत सभी प्रमुख UPI प्लेटफॉर्म्स पर पड़ेगा, बशर्ते यूज़र HDFC बैंक से जुड़े हों। इसके अतिरिक्त HDFC की मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैलेंस चेक, UPI पिन रीसेट जैसी सुविधाएं भी अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी।
HDFC बैंक ने मेंटेनेंस का समय जानबूझकर रात को चुना है ताकि अधिकतर यूज़र्स की दिनचर्या प्रभावित न हो। हालांकि, रात में भी कई बिजनेस और ऑनलाइन लेन-देन करने वाले ग्राहकों को इससे परेशानी हो सकती है।
इस डाउनटाइम के दौरान HDFC का RuPay क्रेडिट कार्ड भी काम नहीं करेगा। इसके अलावा जिन व्यवसायों की पेमेंट सर्विस HDFC बैंक से लिंक है, उनकी ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग भी इस अवधि में रुक सकती है। ऐसे में व्यापारियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
Oppo Reno 14 5G सीरीज़ भारत में लॉन्च को तैयार, जानें कीमत, फीचर्स और खास अंतर
अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो इस समय में ट्रांजैक्शन करने की आवश्यकता हो तो कैश साथ रखें या किसी अन्य बैंक खाते का उपयोग करें। यह मेंटेनेंस केवल HDFC ग्राहकों के लिए लागू है, अन्य बैंक यूज़र्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।